श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सेमेस्टर व पाठयक्रम परीक्षा एक सितंबर से




गगन नामदेव
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की समस्त आधारभूत एवं व्यवयायिक पाठ्यक्रमों की अन्तिम वर्ष/ अन्तिम सेमेस्टर/स्नातक प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा/सेमेस्टर परीक्षा की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ आरएस चौहान ने बताया कि कुलपति डॉ पीपी ध्यानी के निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा 01 सितम्बर, 2020 से 26 सितम्बर, 2020 तक विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षायें आयोजित की जायेंगी। परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा तिथि को विश्वविद्यालय की साइट www.sdsuv.ac.in पर  अपलोड कर दिया गया है।
डॉ पीपी ध्यानी कुलपति ने बताया कि इस वर्ष की समस्त परीक्षायें बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगी। एवं ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षायें सम्पादित करवायी जायेंगी। परीक्षाओं को नकल विहीन एवं पारदर्शी रूप से संचालित करवाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा नकलविरोधी उडनदस्ता दलों का गठन भी किया गया है एंव उत्तरपुस्तिकाओं (ओएमआरसीट) के प्रतिदिन संकलन हेतु विभिन्न शहरों में संकलन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है कि वें परीक्षायें सम्पादित करवाने में कोविड 19 की गाइडलाईन एवं दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करना सुनिश्चित करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *