एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा ने ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से दिलायी निजात




नवीन चौहान
एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर रहे है। ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल सुन रहे है और अधिकारियों को दूर करने के निर्देश दे रहे है। क्षेत्र के ग्रामीणों में उनके प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है। लक्सर के एक गांव में इस साल से चली आ रही जलभराव की समस्या के निस्तारण के बाद से ग्रामीणों में उनके प्रति सम्मान बढ़ा है और क्षेत्र का विकास होने की उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है।
हरिद्वार जनपद का लक्सर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है। कच्चे पक्के रास्ते और टूटी फूटी सड़कों के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों की तमाम समस्याएं है। इन समस्याओं को सुनना अधिकारी मुनासिब तक नही समझते है। लेकिन एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा ने क्षेत्र का विकास करने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने अपना अधिकतम वक्त ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने में लगा दिया है। इसी के चलते ग्राम पंचायत दरगाह पुर मजरे बहालपुरी में कई वर्षों से चली आ रही पानी की निकासी और जलभराव की समस्या का निस्तारण हो पाया। बताते चले कि जलभराव के कारण क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था। करीब दस सालों से चली आ रही इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की। लेकिन किसी अधिकारी ने इस समस्या को दूर करने की पहल नही की। बरसात शुरू होते ही एक बार फिर इस जलमग्न रास्ते ही समस्या एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा तक पहुंची। ग्रामीणों की समस्या को सुनते ही तत्काल एसडीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को नाला निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम के तहसीलदार लक्सर, राजस्व निरीक्षक पंकज कुमार, फैजान खान, प्रवीण कुमार आदि को साथ में लेकर पानी की निकासी के लिए नाला खुदाई पर कार्य प्रारंभ कराने के आदेश दिए। जिसकेे बाद नाले का निर्माण संभव हो पाया और ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल पाई। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का बहुत आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने उनकी समस्त टीम को धन्यवाद दिया। ग्रामीण बुधराज चौहान, रामकिशन, करण पाल, जगबीर सिंह, पूर्व प्रधान दरगाह पुर, इसरार अहमद, योगेश कुमार, सीताराम, पंकज कुमार, श्यामवीर सैनी, श्याम लाल सैनी सहित तमाम ग्रामीणों ने एसडीएम पूरण सिंह राणा के इस त्वरित निर्णय की सराहना की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *