एसडीएम ने खनन माफियाओं की नाक में किया दम, एक दर्जन वाहन सीज




नवीन चौहान
हरिद्वार लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और मतगणना का कार्य सकुशल संपन्न कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद एसडीएम कुश्म चौहान ने अब खनन माफियाओं की तरफ नजरें पूरी तरह से घुमा ली है। हरिद्वार से खनन सामग्री की चोरी रोकने के लिए पूरी संजीदगी से कार्य शुरू कर दिया है। खनन माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए उन्होंने तहसील प्रशासन के विश्वसनीय लोगों की टीम गठित कर दी है। ये टीम खनन माफियाओं के ठिकानों पर छापामार कर अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों को पकड़कर सीज कर रही है। बीती रात्रि भी एसडीएम के निर्देशों पर तहसील प्रशासन की टीम ने एक बार फिर जबरदस्त तरीके से खनन माफियाओं पर शिंकजा कसते हुए दो डंपर, छह ट्रैक्टर ट्राली व कई बुग्गियों को सीज किया गया है। जिसके बाद से खनन कारोबारियों की नींद उड़ी हुई है।
शनिवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे एसडीएम कुश्म चौहान को लक्सर के गंगा घाटों के पास अवैध खनन होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम कुश्म चौहान ने तत्काल नायाब तहसीलदार सुशील सैनी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम गठित की ओर खनन प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना किया। सुशील सैनी ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो डंपर, 6 ट्रैक्टर ट्राली और करीब आधा दर्जन बुग्गियों को पकड़कर सीज कर दिया। इस दौरान आरोपी वाहन चालक खनन सामग्री के संबंध में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। जिसके चलते इन सभी वाहनों को थाने में सीज करा दिया गया। बताते चले कि एसडीएम कुश्म चौहान अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से संजीदा है। राजस्व चोरी के मामले में वह पूरी तरह सख्ती से पेश आती है। अवैध तरीके से खनन सामग्री उठाने के मामले को वह पूरी गंभीरता से लेती है और इसे राजस्व की बड़ी चोरी मानते हुए माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है। यही कारण है कि चुनावी व्यस्तताओं से निबटने के बाद पूरी तरह से खनन माफियाओं पर सख्ती बरत रही है। और उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एसडीएम की टीम में शामिल तहसीलदार आशीष घिल्डियाल भी खनन सामग्री की चोरी रोकने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है। फिलहाल इन अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध खनन माफियाओं में पूरी तरह से दहशत का माहौल बना हुआ है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *