हरिद्वार के चार संग्रह अमीनों को नोटिस, वसूली का लक्ष्य पूरा करने में नाकाम




नवीन चौहान
एसडीएम कुश्म चौहान के राजस्व वसूली के सख्त निर्देशों के बाद तहसील प्रशासन में करंट दौड़ गया है। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रहे चार संग्रह अमीनों सौदान सिंह, कुंवर पाल सिंह, प्रवीण शर्मा, योगेश कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जबकि इन चारों अमीनों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। वही जनवरी 2020 के महीने में 70 फीसदी राजस्व वसूली करने के निर्देश भी दिए गए है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए संग्रह अमीनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। वही दूसरी ओर तहसील प्रशासन पर स्टोन क्रेशर मालिकों से करोड़ों की बकाया धनराशि को वसूलने की चुनौती बनी हुई है। स्टोन क्रेशर मालिकोंं की राजनैतिक पहुंच के चलते संग्रह अमीन बकायेदारों की आरसी लेने के बावजूद हाथ डालने से घबरा रहे है।
बीते कुछ रोज पूर्व उप जिलाधिकारी कुश्म चौहान ने तहसील कार्यालय में राजस्व वसूली के संबंध में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, नायाब तहसीलदार सुशील सैनी व राजस्व उप निरीक्षकों व संग्रह अमीनों की मीटिंग ली। बैठक के दौरान राजस्व वसूली में लापरवाही को देखते हुए उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। लेकिन जब स्टोन क्रेशर मालिकों पर करोड़ों का राजस्व बकाया होने का पुलिंदा देखा तो उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम देकर बकायेदारों की ​गिरफ्तारी अथवा कुर्की करने के निर्देश दिए। लेकिन संग्रह अमीन स्टोन क्रेशर संचालकों से बकाया वसूलने में नाकाम रहे। जिसके बाद तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने बकायेदार स्टोन क्रेशर संचालकों की आईडी को ब्लाक करने की संस्तुति उप जिलाधिकारी कुश्म चौहान को कर दी। वही तहसीलदार ने सभी संग्रह अमीनों को वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। ऐसे ही चार संग्रह अमीनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *