छात्रवृत्ति घोटाले में आर्य कन्या इण्टर कालेज पर मुकदमा दर्ज




सोनी चौहान
छात्रवृत्ति घोटले में एक ओर कालेज का नाम सामने आया है। एसआईटी की टीम ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कुंडली खगाली तो छात्रवृत्ति की हेराफेरी प्रकाश में आई। वर्ष 2011-12 में एक लाख ग्यारह हजार बीस रुपये की हेराफेरी सामने आई। छात्रवृत्ति वितरण में हेराफेरी करने पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज लता साह और तत्कालीन प्रधान लिपिक गिरीश चंद्र बिनवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के आदेश पर एससी, एसटी, ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटलो की जांच करने के लिए एसआइटी की टीम को लगाया गया। एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा निर्देश पर अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक, भूपेन्द्र सिंह वृजवाल,, उपनिरीक्षक नवीन चन्द्र जोशी कोतवाली अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र रिंग्वाल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा की एसआईटी की टीम गठित कर जांच शुरू की गयी।
एसआईटी की टीम के द्वारा लगातार अथक प्रयासों से जनपदों के सभी स्कूल, कालेजों में आवंटित एससी,एसटी,ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण की जांच करने और समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों की छानबीन करने एवं डाटा का विश्लेषण करने के उपरान्त आर्य कन्या इण्टर कालेज अल्मोड़ा में वित्तिय वर्ष 2011-12 के छात्रवृत्ति वितरण में एक लाख ग्यारह हजार बीस रुपये की प्रथम दृष्टया गड़बढ़ी पायी गई।
उपनिरीक्षक नवीन चन्द्र जोशी ने शुक्रवार 27 दिसंबर को गिरीश चन्द्र बिनवाल तत्कालीन प्रधानलिपिक आर्य कन्या इण्टर कालेज अल्मोड़ा और पंकज लता सहायक प्रधानाचार्य आर्य कन्या इण्टर कालेज अल्मोड़ा के विरुद्ध छात्रवृत्ति के सरकारी धन का मिलीभगत कर गबन करने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि एसआइटी को अन्य कालेजों द्वारा भी छात्रवृत्ति वितरण में हेराफेरी करने की जानकारी प्राप्त हुई है। अभी जांच जारी है महत्वपूर्ण अभिलेख प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकरण शीघ्र की कार्यवाही की जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *