ग्रामीण परिवेश के बच्चों को समर कैंप का आनंद दे रहा द ब्राइट वर्ल्ड




नवीन चौहान
द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल— बहादुरपुर जट (पथरी) में समर कैंप बच्चों में कौशल पैदा करने के लिए संचालित किया जा रहा है| स्कूल के निदेशक शिव गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन हुए कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न विधाओं में लघुकालीन प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे है। योग,ध्यान, डांस, ताईक्वाडो,आई क्राफ्ट, स्टोरी टेकिंग, वैदिक गणित, इंग्लिश स्पीकिंग वर्कशाप , क्लेवर्क और कैलिग्राफी आदि शामिल है। स्कूल की प्रबंधकीय निदेशक इंदु गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बच्चों को कलात्मक ज्ञान देना अत्यंत आवश्यक होता है। देश की प्रतिभाएं गाँव में ही बसती है। आज उनको निखारने की अत्यंत आवश्यकता है| समर कैंप उन नन्हें – मुन्ने बच्चों के लिए लगाया है जो गाँव से बाहर जाने में आजतक असफल रहे है |इन बच्चों को उनकी प्रवृत्ति से सम्बन्धित ज्ञान दिया जा रहा है जिससे वह अपनी इच्छा अनुसार नवीन ज्ञान की ओर अभिप्रेरित हो सकें| स्कूल की प्रधानाचार्य विद्योत्तमा बहुगुणा ने कहा कि स्कूल में लघुकालीन प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है जिनमें पथरी क्षेत्र के आस – पास के गाँव के बच्चे भी भाग ले सकते है | स्कूल में यह काम प्रसार शिक्षा द्वारा संचालित कोर्स भी स शुरू किये जायेंगे | इन कोर्सों को स्कूल में सांध्यकालीन प्रशिक्षणों के रूप में संचालित किया जायेंगा |इस कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को अंग्रेजी और हिन्दी बोलना सिखाया जायेंगा |बच्चों के अन्दर कौशल पैदा करना है तो बच्चों के माता और पिता को शिक्षित करना भुत ही जरुरी है |

केम्प को सफल बनाने में शैक्षिक वातावरण का निर्माण करना जरुरी होता है | स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा नयी – नयी तकनीको द्वारा बच्चों की मानसिक सिथति को मजबूत करना आवश्यक है |इस काम में शिक्षिका निशा अग्रवाल, आरती शर्मा ,आँचल बहल ,सुनीता चमोली , सरनजीत कौर , निधि उपाध्याय , ज्योति सिंह , सुभाष कुमार , सुनीता थापा , विदुषी शर्मा , वैष्णवी माधुरी और आसू उपसिथत रहे |केम्प में भाग लेने वाले छात्र- छात्रों में प्रणव पाल , जेम्स ,अंशिका , वंशिका अंत बहुगुणा, वंशिदा, कार्तिक , श्रेया एवं कनिकाइत्यादि उपसिथत थे |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *