कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया शहीदों को नमन




नवीन चौहान

महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में क्रांति दिवस के अवसर पर भगत सिंह चौक पर अमर शहीदों को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री डॉ.संजय पालीवाल ने कहा कि आज के दिन हिंदुस्तान के शहीदों ने अंग्रेजों को चेतावनी दी थी कि ’अंग्रेजों भारत छोड़ो’। इसके बाद शहीदों के संघर्ष की बदौलत 15 अगस्त को देश अंग्रेजों की दासता से आजाद हुआ था। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त 1947 को जो क्रांति देश के अमर शहीदों ने शुरू की थी। वह ऐतिहासिक थी, उसी का परिणाम रहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ। पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व विमला पांडे ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अमर शहीदों के बारे में अभी से बताना होगा। ताकि युवा वर्ग शहीदों की शहादत को समझे और देश विकास में योगदान करे। शहीदों के दिखाए मार्ग चलते हुए देश की तरक्की में योगदान देना ही हमारी अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर व जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि शहीदों के बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश को आजाद कराने में शहीदों के योगदान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। ताकि युवा वर्ग शहीदों के कृतत्व से प्रेरणा ले सकें। शहीदों के सपनो का साकार करते हुए देश हित में सबको अपना योगदान करना चाहिए। कार्यक्रम में जेपी पांडे, मुरली मनोहर, राजवीर सिंह चौहान, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, अशोक शर्मा, चौ.बलजीत सिंह, पार्षद उदयवीर सिंह, पार्षद सचिन अग्रवाल,रवि कश्यप, शैलेंद्र सिंह एड., कैलाश प्रधान, इं.रवि बहादुर, निशा शर्मा, गार्गी राय, दीपाली त्यागी, नीतू बिष्ट, सविता सिंह, सुषमा सहगल, शिव कुमार जोशी, ओम प्रकाश शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, जितेंद्र सिंह, नावेज अंसारी, यश खुल्लर, नितिन तेश्वर, राजेश चौहान, शाहनवाज सिद्दीकी, विकास सिंह,अमन शर्मा, आर.एल.वर्मा, राजेंद्र बालियान, रश्मि गुप्ता, रजत जैन, विकास कुमार, आशीष भारद्वाज, त्रिपाल शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, वचन लाल साह, आदि सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *