पर्स छीनकर हुआ फरार, एसएसपी ने घोषित किया ईनाम




नवीन चौहान
मोहित कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी हरजोली जट मंगलौर जिला हरिद्वार ने 25 अगस्त 2019 को कोतवाली हाजा मे तहरीर दी थी। मोहित कुमार ने तहरीर मे बताया था कि 24.8.19 की रात मे तीन अज्ञात युवको ने रूड़की तहसील के पास से पीड़ित का पर्स छिन्न कर भाग गये थे। पीड़ित ने बताया कि उस पर्स में 6000 रूपये, आधार कार्ड और हेडफोन चुराकर भागे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आकिब पुत्र फिरोज निवासी शेखपूरी रूड़की जिला हरिद्वार को 31.08.19 को 1400 रूपये की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।  व एक बाल अपचारी से भी 1000 रूपये की बरामदी पूर्व में की जा चुकी है। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में साहिल पुत्र गुलसन्नवर निवासी ग्रीन पार्क कालोनी रूड़की गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त साहिल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 2500 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस टीम
उप​ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हासिम अब्बास, महिला कांस्टेबल स्वीटी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *