स्कूल, कालेजों में अवैध स्मैक बेचते हुए रूड़की पुलिस ने युवक को दबोचा




सोनी चौहान
पुलिस टीम के चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 25.16 ग्राम अवैध स्मैक और चौवन सौ रूपये ​की नकदी बरामद की गयी।
उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा और उनकी पुलिस टीम 24 दिसंबर की सुबह सदिंग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम को मुखबीर खास ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति स्मैक का धन्धा कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने आमिर हसन पुत्र महमूद हसन निवासी इमलीरोड़ माहिग्राम कोतवाली रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को शमशान घाट रोड़ रूड़की से 25.16 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलैक्ट्रोनी तराजू, नकदी 5400 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया वह स्मैक पीने का आदी है। स्मैक पीने और मुनाफा कमाने के लिए स्मैक बेचता है। वह यह स्मैक बरेली से रिजवान नामक व्यक्ति से स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर लाता है। और रूड़की में कालेजों, स्कूलों, हॉस्टल के छात्रों को मंहगे दामों पर बेचता है। आरोपी ने बताया कि वह कई छात्रों को स्मैक के नशे का आदी बना चुका है। आरोपी ने बताया कि वह अधिकतर छात्रओं को ही अपना शिकार बनाता है। और जो आरोपी से नकदी बरामद हुई है वह स्मैक बेचकर ही कमायें है। आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
आरोपी का नाम
आमिर पुत्र महमूद निवासी इमलीरोड़ माहिग्राम रूड़की कोतवाली जिला हरिद्वार।
बरामदगी
इलैक्ट्रोनी तराजू, नकदी 5400 रूपये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *