एक दिन में मिले रिकार्ड 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 2 व 3 साल के बच्चे भी निकले पॉजिटिव




संजीव शर्मा
मेरठ। जिले में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का रिकार्ड सामने आया है। शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 26 जून को जिले में सबसे अधिक एक साथ 45 नए कोरोना मरीज मिले थे। जिले में अब तक कोरोना के 1116 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मिले कोरोना मरीजों में 10 मरीज नए हैं उनके संक्रमण की हिस्ट्री नहीं मिली है, जबकि अन्य पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से हुए मरीज है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए घर घर जाकर भी सर्वे कर रही है। शनिवार को 80 हजार से अधिक घरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया। जिसमें 547 संदिग्ध लक्षणों वाले मरीज सामने आए। इनकी निगरानी करायी जा रही है और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। एंटीजन किट से जांच किये जाने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार सर्वे के बाद जांच की संख्या बढ़ी है जिस कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। लेकिन इससे राहत की बात ये है कि मृत्युदर में कमी आएगी। समय से जांच होने पर मरीज का इलाज शुरू किया जा सकेगा। जिन इलाकों में नए कोरोना संक्रमि​त मरीज मिले हैं वहां गाइड लाइन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। गढ़ रोड स्थित मुरलीपुर गांव में 11 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, ये सभी यहां मिले एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क से हैं। शनिवार को एक दो साल की बच्ची और तीन साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कराया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *