गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले, दो दिनों में करोड़ों का भुगतान




नवीन चौहान,
हरिद्वार के गन्ना किसानों का बकाया करोड़ों का भुगतान दो दिनों के भीतर होने की संभावना है। सरकार की ओर से गन्ना किसानों को भुगतान देने पर सहमति बन गई गई है। मिल मालिकों और बैंकों के बीच बातचीत के बाद गन्ना किसानों की लंबे वक्त से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है। उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि लक्सर शुगर मिल, उत्तम शुगर मिल लिब्बाहेड़ी और इकबालपुर शुगर मिल के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान दो दिनों के भीतर किया जायेगा। राज्य सहकारी बैंक ने 97 करोड़ का ऋण स्वीकृत कर दिया है। जबकि शेष राशि का भुगतान पीएनबी के माध्यम से किया जायेगा। हरिद्वार के किसानों के लिए ये राहत की बात है।
हरिद्वार जनपद के हजारों गन्ना किसानों का करीब 150 करोड़ रूपया बकाया चल रहा था। मिल मालिकों और बैंकों के बीच तालमेल नही हो पाने के चलते हरिद्वार के गन्ना किसान काफी लंबे अरसे से परेशान चल रहे थे। इसी समस्या का समाधान करने के लिए मिल मालिकों और बैंकों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ। मिल प्रबंधकों ने बैंकों से गन्ना किसानों का भुगतान करने की बात कही। हरिद्वार लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकारों को जानकारी देकर बताया कि गन्ना किसानों को उनके बकाया राशि को लेकर भ्रामक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की जो समस्या थी उसको लेकर गन्ना मिलों पर लगातार दवाब दिया जा रहा था। जब चीनी मिलों ने हाथ खड़ा कर दिया है तो सरकार ने साफ्ट लोन की व्यवस्था की। सरकार ने साफ्ट लोन स्वीकृत किया है। बैंकों और मिल प्रबंधकों के बीच आपसी सहमति होनी है। वो भी पूरी हो चुकी है। पीएनबी के चेयरमैन और बोर्ड के बीच गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सहमति बन गई है। दो तीन दिनों में गन्ना किसानों को बकाया राशि का भुगतान हो जायेगा। निशंक ने कहा कि हम हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए संजीदा है। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र बहुत खुबसूरत है। इस लोकतंत्र में बढ़चढ़ कर मतदान करें। किसानों की स्थायी समस्या का समाधान भारत सरकार नीतियां बनाकर करेंगी। वही भाजपा के महामंत्री और सांसद प्रतिनिधि अमन त्यागी ने भी गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए संकल्पबद्ध है। किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होने दी जायेगी। वही बैंक प्रबंधक दीपक कुमार ने किसानों का भुगतान दो दिनों के भीतर करने की बात कही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *