यात्रियों से करता था लूट अब हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। चलती रेल में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हरिद्वार जीआरपी ने दबोच लिया है। आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को नगर पंचायत लक्सर के अधिशासी अधिकारी मौहम्मद गौहर सहारनपुर से देहरादून जा रही  रेल में सवार थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया था। रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक विनोद कुमार को दे दी। उप निरीक्षक विनोद कुमार बदमाशों की तलाश में जुट गये। 26 नवंबर को प्लेटफार्म नंबर 8 पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। प्रथमदृष्टया पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई। सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने लूटपाट करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बपना नाम अभरार पुत्र हमन्जा निवासी इमामबाड़ा चौक ,सराय ज्वालापुर बताया। आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदही पर लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
———————–



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *