हरिद्वार के स्टोन क्रेशर मालिकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी




नवीन चौहान
हरिद्वार के स्टोन क्रेशर मालिकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. क्रेशर मालिकों पर तहसील का करोड़ो का राजस्व बकाया है. एसडीएम कुश्म चौहान ने आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को तहसील में वसूली की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में तहसील की वसूली की धीमी गति पाए पाए जाने पर उपजिलाधिकारी द्वारा बकाएदारो के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कड़े निर्देश दिए गए कि तहसील के बड़े बकाएदारो के विरुद कार्यवाही करते हुए अगले तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी तथा कुर्की की कार्रवाई की जाए तथा साथ ही अन्य बकाया दारो की भी गिरफ़्तारी और चल अचल संपत्ति को सीज करने के निर्देश दिए गए । तहसील के बड़े बकायेदारों में मुख्य रूप से योगी फ़ारमेसी द्वारा अतुल मगन,नटराज स्टोन क्रेशर, महाराजा स्टोन क्रशर, कुमार स्टोन क्रशर, तिरुपति स्टोन क्रशर, दुर्गा स्टोन क्रेशर आदि हैं।उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व हवालात में पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण गिरफ़्तार किए जाने वाले बकाएदारो को रोशनाबाद जेल भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है।बैठक में आशीष चंद्र तहसीलदार हरिद्वार, सुशील सैनी नायब तहसीलदार ज्वालापुर, ललित मोहन पोखरियाल नायब तहसीलदार फेरूपुर, प्रमोद चौहान WBN एवं संग्रह अमीन उपस्थित रहे। बताते चले कि स्टोन क्रेशर मालिकों पर सरकार का करोड़ों का राजस्व बकाया है,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *