प्रधानमंञी फसल बीमा याेजना में किसान कराएं अपनी फसल का बीमा, ये है बीमा कराने की प्रक्रिया




नवीन चौहान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी खरीफ 2020 की फसल का बीमा कराकर जोखिम से बच सकते हैं। किसान कैसे अपनी फसल का बीमा कराएं इसकी जानकारी कृषि विभाग से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा कृषि विभाग ने इसके लिए जानकारी भी साझा की है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 है।

खरीफ 2020 में कृषक भाई फसल बीमा कराएं
बीमित फसल- धान
बीमित धनराशि रू 85800/है0
प्रीमियम राशि- रू 1716 प्रति हे0
अन्तिम तिथि – 15-07-2020

अऋणी कृषक के प्रस्ताव पत्र के साथ आवश्यक प्रपत्र:
– आधार कार्ड,
– स्वप्रमाणित खताैनी,
– बैंक पासबुक की छायाप्रति

CSC/Bank या कृषि विभाग को जमा कराएं या डायरेक्ट एआईसी को NEFT करें। कृषक को CSC/बैंक से बीमा कराने पर प्रीमियम के अतिरिक्त कोई पैसा नहीं देना है। CSC संचालक के लिए प्रति कृषक 30 रूपये भारत सरकार द्वारा दिए जाऐगे। अऋणी कृषक निम्न बैक खाता में प्रीमियम जमा करा सकते हैं।
बैको का नाम Axis Bank शाखा राजपुर रोड देहरादून।
AIC of India
A/c- 093010200004992
IFSC – UTIB0000093
Regional Office,
56, Rajpur Road, Dehradun

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
रवि पाण्डेय मो. नम्बर 9927511072 अथवा मनीष गोयल मोबाइल 9997993567 अथवा कृषि विभाग के निकटवर्ती कार्यालय अथवा अपनी सम्बन्धित बैक के शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क कर सकते हैं। 0135-2740244/33



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *