सारथी मित्रों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगी पुलिस




नवीन चौहान, जनपद ऊधमसिंहनगर के सर्किल रुद्रपुर, काशीपुर में पुलिस सारथी मित्र बनाये जाने के समबन्ध में सारथी मित्रों के साथ जनसंवाद किया गया। जगत राम जोशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल की उपस्थिति में यह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राजकुमार ठुकराल विधायक रुद्रपुर, डा०नीरज खैरवाल जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर, बरिदंर जीत सिह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मुख्य रूप से मौजूद रहे। यह कार्यक्रम पुलिस लाईन रुद्रपुर में पुलिस सारथी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जनसंवाद में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से इच्छुक 2257 सारथी मित्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मा०विधायक रुद्रपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर,सेनानायक 31वीं वाहिनी रुद्रपुर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में पुलिस सारथी मित्र का पुलिस और जनता के बीच तालमेल बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों व हो रहे अवैध कार्यों कि सूचना पुलिस तक पहुंचाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पुलिस सारथी मित्रों द्वारा अपने वक्तव्य में ओधोगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन, मोहल्लों मे अवैध शराब बेचने, यातायात व्यवस्था में सुधार करने सम्बन्धित,समस्याएं रखी गयी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस सारथी मित्रों को सम्बोधित करते हुए यह भरोसा दिलाया गया कि आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। और संबन्धित को दिशानिर्देश दिये गये। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा यह भी कहा कि मैं खुद एक माह के अन्दर स्वंय गांवों मे जाकर बीट कांस्टेबलों के माध्यम से पुलिस सारथी मित्र से मिलूंगा और उनके द्वारा बताए गये सूचनाओं का भौतिक सत्यापन करुंगा। इस मौके पर डा०जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक देहात काशीपुर, प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, देवेंद्र पीचा पुलिस अधीक्षक सदर, समस्त क्षेत्राधिकारी ऊधमसिंहनगर व समस्त प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक तथा थानों से आये सारथी मित्र मौजूद रहे ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *