पुलिस टीम ने लॉक डाउन के समय घरों से बाहर ना निकलने की अपील, कोरोना वायरस से बचाव की दी जानकारी




Listen to this article

सोनी चौहान
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर आज 4 अप्रैल 2020 को रूड़की पुलिस ने लोगों को घर में रहने का आवाहन किया। साथ ​ही कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी। पुलिस ने सभी से अपील की है कि कोई इकट्ठा ना हों।
क्षेत्राधिकारी रुड़की सीएस बिष्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, निरीक्षक मनोज मेनवाल और वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने शहर मुफ्ती मौलाना सलीम व अफजल तथा संबंधित क्षेत्रों के पार्षदगणों के साथ मिलकर पब्लिक एलाउंसेस सिस्टम (लाउडस्पीकर) से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों सती मोहल्ला, इमली रोड, मच्छी मोहल्ला व मोहनपुरा आदि मे कोरोना वायरस से बचाव के उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखने, लोक डाउन के समय घरों से बाहर ना निकलने आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही भीड़ के रूप में इकट्ठा ना होने, अपनी इबादत व नमाज आदि को अपने घरों में ही संपादित करने के निर्देश दिये गये। किसी भी संदिग्ध बीमारी अथवा व्यक्ति की सूचना आपातकालीन नंबरों या पुलिस विभाग के फोन नंबरों पर सूचित कर सकते है। और अनावश्यक अफवाहों से बचने और इनकी जानकारी तत्काल संबंधित पुलिस थाना व चौकी को देने का आह्वान पुलिस टीम ने किया।