ड्रोन कैमरों से कर रही पुलिस निगरानी, करायी जा रही सामुदायिक निगरानी




Listen to this article

नवीन चौहान
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत वर्तमान में जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रान्ट, मुस्लिम बस्ती लक्खीबाग तथा केशवपुरी बस्ती डोईवाला में निवासरत तबलीगी जमात से लौटे व्यक्तियों के कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार उक्त क्षेत्रों की सामुदायिक निगरानी तथा आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनश्चित किये जाने सम्बन्धी आदेश निर्गत किये गये थे।
उक्त आदेशों के क्रम में उक्त सभी कालोनियों में आने व जाने के मार्गों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुडे कार्मिकों तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित विक्रेताओं को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों के आवागमन को प्रतिबन्धित किया गया है। उक्त सभी स्थानों पर बाहरी लोगो की आवाजाही प्रतिबन्धित करने हेतु पुलिस द्वारा लगातार ड्रोन कैमरों की सहायता से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न स्थानों पर भी ड्रोन कैमरों की सहायता से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जा रहा है।