गीता कुटीर घाट के पास टापू से फंसे हुए लोगों को पुलिस ने सकुश बचाया




नवीन चौहान
कन्ट्रोल रुम ऋषिकेश द्वारा सूचना दी गयी कि गीता कुटीर घाट गंगा नदी तट के दूसरी ओर मध्य में अचानक जल स्तर बढ जाने से कुछ व्यक्ति फंस गये हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवही करते हुए थानाध्यक्ष महोदय द्वारा उ0नि0 ताजबर सिह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर एवं हरिद्वार जल पुलिस से समन्वय स्थापित कर पुलिस टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। उक्त पुलिस टीम एवं हरिद्वार जल पुलिस के अथक प्रयास द्वारा रेस्क्यू कर टापू पर अचानक जल स्तर बढने के कारण फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया। जनता द्वारा पुलिस टीम के टापू पर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

टापू से निकाले गये व्यक्ति
1-शिव प्रिया नन्द पुत्र स्वामी स्वरुपानन्द नि0 ज्ञान लोक कालोनी हरिद्वार- उम्र-25 वर्ष
2-गीता प्रसाद पुत्र राजराय नि0 शांति कंज हरिद्वा- उम्र-40 वर्ष
3-राजेन्द्र पुत्र रघुवीर नि0 भूपतवाला हरिद्वार- उम्र-48 वर्ष

पुलिस टीम
1-हेमन्त खन्डूरी, थानाध्यक्ष थाना रायवाला
2-उ0नि0 ताजबर सिंह
3-कानि0 1168 पंकज तोमर
4-कानि0 78 सुबोध नेगी
5-विजय प्रताप भण्डारी (जल पुलिस)
6-अमित पुरोहित (जल पुलिस)
7-सन्नी कुमार (जल पुलिस)
8-किशन (जल पुलिस)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *