कुंभ मेले 2021 के लिए पुलिस अफसरों को दी जा रही है ट्रेनिंग




कुंभ मेले में तैनात पुलिस अधिकारियो का प्रशिक्षण आज से शुरू
सोनी चौहान
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने आज बुधवार को कुम्भमेला 2021 में ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अखाड़ो के पदाधिकारिगण और गंगा सभा का पदाधिकारिगण भी सम्मिलित रहे। अखाड़ों के प्रतिनिधियों और गंगा सभा के पदाधिकारियों का पुलिस महानिदेशक ने माला पहनाकर और शाल उढाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। ​इस कार्यक्रम में अखाडों के सम्मानित प्रतिनिधिगणों को आमंत्रित किया गया। जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहेें अधिकारियों और कर्मचारियो को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी, पुलिस महानिदेशक अपराध एवम कानून व्यवस्था अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 संजय गुंज्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 जनमजेय खंडूरी ने अपने अनुभवों को प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्हें सम्बोधित एवम मार्गदर्षित किया गया।
इसके अतिरिक्त महंत रविन्द्र पूरी सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा एवम प्रदीप झा, अध्यक्ष गंगा सभा हरिद्वार ने भी आगामी कुम्भ मेला में सन्तो, पंडा समाज, स्थानीय जनता एवं आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उत्कृष्ट समन्वय बनाते हुए आगामी कुम्भ मेला 2021 को सकुशल संम्पन कराने के सम्बंध में अपने अनुभव सहित सुझाव प्रशिक्षणार्थियों को बताए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *