लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई




नवीन चौहान
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए आगामी 31 मार्च तक प्रदेश को लॉक डाउन किये जाने जिसके अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के सम्बन्ध में पारित आदेश के क्रम बरिदंरजीत सिह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधमसिंहनगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लाॅक डाउन को सफल बनाने हेतु पारित निर्देशों के तहत देवेंद्र पीचा पुलिस अधीक्षक सदर,रुद्रपुर एवं राजेश भट्ट अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 24-03-2020 को दिन में 12:00 बजे तक समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पूर्ण रूप से जनपद में लाॅकडाउन में पारित आदेशों का अनुपालन कराया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने पर कैलाश भट्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में 05 दुकानदारों को लाॅकडाउन के दौरान अपनी दुकाने खोलने व नियमों का उल्लंघन करने पर कोतवाली में *1 -हरीश कुमार पुत्र श्री शयाम दास दुकानदार पाँच मन्दिर,के विरुद्ध मु0अ0सं0- 154/20 धारा- 188/269/270भा0द0वि0
2- श्री सुभाष चन्द्र पुत्र श्री नाथू राम निवासी पाँच मन्दिर के विरुद्ध मु०अ०सं०-155/2020 धारा 188/269/270 भा०द०वि०
3-वसीम पुत्र असलम निवासी गांधी कालोनी दुकानदार के विरुद्ध मु०अ०स०-156/2020 धारा 188/269/270भा०द०वि
4-आकाश पुत्र नत्थू लाल निवासी खेडा कालोनी वार्ड नं०5 रुद्रपुर के विरुद्ध मु०अ०संख्या-157/2020 धारा 188/269/270भादवि  5-मु०अ०संख्या-158/2020 धारा 188/269/270 भादवि मे 1-मोहित पुत्र श्री रामोतार निवासी चन्द्रपुर एंटा, 2-अंकित सिह तोमर पुत्र सुरेश सिह तोमर निवासी प्रीत विहार रुद्रपुर, 3-राहुल पुत्र बलवीर निवासी अलीगढ़, 4-लखविंदर सिह पुत्र कुलवंत सिह निवासी बहेडी, 5-कैलाश पुत्र शिव अवतार निवासी रम्पुरा भोट रामपुर, 6- राहुल पुत्र वीरपाल निवासी रम्पुरा भोट रामपुर के अभियोग पंजिकृत किया गया।
जसविंदर सिंह थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में 03 दुकानदारों को लाॅकडाउन के दौरान अपनी दुकाने खोलने व नियमों का उल्लंघन करने पर थाना गदरपुर पर *1 अमित राय पुत्र कार्तिक राय,कुशल राय पुत्र दुलाल राय,दयाल मिकदार पुत्र दिनेश मिकदार निवासी संजयनगर महतोष गदरपुर, -के विरुद्ध मु0अ0सं0- 85/2020 धारा- 188/269/270भा0द0वि0 2- परमिंदर सिह पुत्र दर्शन सिह निवासी कैलाशपुरी गदरपुर के विरुद्ध मु०अ०सं०-87/2020 धारा 188 भा०द०वि० 3-राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बलराम नगर गदरपुर के विरुद्ध मु०अ०स०-86/2020 धारा 188 भा०द०वि
नियमों का उल्लंघन करने पर 37 व्यक्तियों का 81पुलिस एक्ट में चालान कर रुपया 24,300 व 03 व्यक्तियों का चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गयी। वहीं जनपद पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर-164 दोपहिया वाहन,19 चार पहिया सीज किये गये। व 44 वाहनों का कोर्ट का चालान, व 171 वाहनों का नकद चालान कर रुपया- 1,14,500 रुपया संयोजन शुल्क वशूला गया
लाँक डाऊन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल निम्न नम्बरों- 9411112456,9411111991,9411112804 व जनपद के फेसबुक पेज-udhamdinghnagarpolice ट्विटर-@sspusnagar,इंसटाग्राम-udn-policr पर दें



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *