पुलिस ने 29 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार




सोनी चौहान
रूड़की पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहेें चार युवको को दबोचा है। पुलिस टीम ने आरोपियो के कब्जे से करीब 29.31 ग्राम स्मैक बरामद की है।
24 जनवरी की रात में उपनिरीक्षक अकुंश शर्मा और उनकी पुलिस टीम गस्त पर थी। दौराने गस्त पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि कलियर बस स्टैड के पास कुछ लोग स्मै​क की तस्करी कर रहें है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम ने पूर्वी नहर पटरी मेटाडोर स्टैण्ड कलियर बस स्टैण्ड से तनवीर उर्फ तन्नू पुत्र फखरूद्दीन निवासी इमलीरोड़ रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष, गुलफाम पुत्र यामीन निवासी म.नं 140 सती मौहल्ला रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष, वसीम उर्फ सुट्टल पुत्र इकबाल निवासी म.नं 345/8 सती मौहल्ला रूड़की हरिद्वार उम्र 30 वर्ष, उस्मान पुत्र गुलफान निवासी बनद रोड रूड़की हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। आरोपिया के कब्जे से करीब 29.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपियों ने बताया किे वह स्मैक पीने के आदी है। और बताया कि वह स्मैक को बरेली रेलवे स्टेशन से सस्ते दामों में खरीद ​के लाते है। और स्वंय पीने व मुनाफा कमाने के लिए स्कूल, कॉलेजो के छात्रों को अधिक दामोें में बेचते है। आरोपियो के खिलाफ पहले भी बहुत से मुकदमे दर्ज है। आरोपियों को ​गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणें का नाम
तनवीर उर्फ तन्नू पुत्र फखरूद्दीन निवासी इमलीरोड़ रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष, गुलफाम पुत्र यामीन निवासी म.नं 140 सती मौहल्ला रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष, वसीम उर्फ सुट्टल पुत्र इकबाल निवासी म.नं 345/8 सती मौहल्ला रूड़की हरिद्वार उम्र 30 वर्ष, उस्मान पुत्र गुलफान निवासी बनद रोड रूड़की हरिद्वार।

बरामद माल
29.31 ग्राम स्मैक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *