पीएनबी कर्मियों ने किया प्रदर्शन और छलका दर्द, नीरव मोदी तो भाग गया किसने बचाया बैंक




नवीन चौहान
पंजाब नेशनल बैंक के 125 वीं वर्षगांठ पर पीएनबी के मंडल कार्यालय भेल में कर्मचारियों और अधिकारियों ने पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने बीते शाम को जबरदस्त प्रदर्शन किया। अहम ये रहा कि सभी कर्मियों ने इस दिवस पर मिलने वाले सिक्के को लेने से इंकार कर दिया और प्रबंधन पर तानशाही का आरोप लगाया। बल्कि प्रदर्शनकारी कर्मियों ने दावा किया कि बैंक के प्रबंधन ने नहीं बल्कि पंजाब नेशनल बैंक को नीरव मोदी जैसे लोग जो रकम लेकर भाग गये उसे बैंक को बचाने के लिये ब्याज पर शेयर खरीदे। देश भर के कर्मियों ने बैंक को बचाने के लिये खून—पसीना एक कर दिया लेकिन बैंक के बड़े मैनेजमेंट कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। अब ईंट से ईंट बजा दी जायेगी। अनिश्चिकालीन हड़ताल होगी। प्रबंधन को बात सीधी समझ में नहीं आ रही तो अब ऊंगली टेढ़ी करनी पड़ेगी।
पंजाब नेशनल बैंक के देश—व्यापी आहृवान के संबंध में बीते देर शाम को हरिद्वार मंडल कार्यालय भेल में करीब पांच सौ कर्मी और अफसरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते हुये सचिव धीरज विष्ट ने कहा कि प्रबंधन मनमाने तरीके से तबादले कर रहा है। बैंकों की शाखाओं को बंद कर रहा है। बैंक की शाख गिराने की मंशा पाले हुये हैं। बैंक की ग्रेडिंग अपनी तानशाही से गिराने पर तूला हुआ है। ये सब नहीं चलने दिया जायेगा। अब आर—पार की लड़ाई होगी और अनिश्चिकालीन हड़ताल होगा। जिसके लिये जिम्मेदार प्रबंधन खुद होगा। प्रदर्शनकारियों की अध्यक्षता एनबी कपूर ने किया। इस दौरान असिस्टेंट सेक्रेटरी राजीव लोचन गुप्ता, केपी सिंह, संजीव अरोड़ा, अंकुश झाम आदि मौजूद रहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *