PM मोदी की CASHLESS पहल, CM अखिलेश की योजना के लिए बनेगी संजीवनी




नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैशलेस सिस्टम को प्रमोट कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश सरकार भी इसके लिए पहल कर चुकी है। ऐसे में, केंद्र सरकार की योजना सीएम अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी योजना को संजीवनी दे सकती है। अखिलेश यादव की ‘कार्ड’ योजना प्रदेश के दो शहरों में शुरू होने जा रही है। एक राजधानी लखनऊ में और दूसरा प्रदेश का हाईटेक शहर नोएडा। आइए आपको भी बताते हैं कि प्रदेश की इस योजना के बारे में और इसके क्या फायदे होंगे।

वन सिटी, वन कार्ड योजना
-जहां एक ओर पीएम मोदी देश के लिए कैशलेस योजना लेकर आए हैं, वहीं प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव पहले ही इससे मिलती जुलती योजना की घोषणा कर चुके हैं।
-इस योजना का नाम ‘वन सिटी वन कार्ड’ है। इसे शुरुआत में दो शहरों, नोएडा और लखनऊ, में शुरू किया जा रहा है।
-योजना पर काम भी शुरू हो चुका है और अब मोदी की कैशलेस योजना, अखिलेश की योजना को संजीवनी देने का काम करेगी।
-इस योजना के तहत शहर के लोगों को अपनी जेब में कैश रखने की जरुरत नहीं होगी। बस एक कार्ड काम करेगा।
-इस कार्ड को रखने के बाद शहर में सफर करने से लेकर खरीदारी करने तक आपको कैश, यहां तक कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड तक पर निर्भर नहीं रहना होगा।

कार्ड के फायदे
एनएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार वन सिटी वन कार्ड से कई तरह के फायदे होंगे।
-एनएमआरसी की मेट्रो ट्रेनों में इस कार्ड से सफर किया जा सकेगा।
-एनएमआरसी की बसों में सफर करना आसाना होगा। टिकट खरीदने की जरुरत नहीं होगी।
-शहर में चलने वाली कैब में भी आपको कैश देने की जरुरत नहीं होगी।

-यहां तक की ऑटो और ई-रिक्शा तक में इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
-शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर्स और मॉल में इस कार्ड से शॉपिंग की जा सकेगी।
-अपने बिजली और पानी के बिल जमा करने के लिए आपको लाइनों में नहीं लगना होगा। आप इस कार्ड से बिल जमा कर सकेंगे।
-नोएडा अथॉरिटी को जाने वाले हाउस टैक्स और लीज रेंट भी इसी कार्ड से दिए जा सकेंगे।

कराना होगा रीचार्ज
-नोएडा अथॉरिटी और एनएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार इस कार्ड को रीचार्ज कराना होगा।
-रीचार्ज कराने के प्वाइंट मेट्रो स्टेशनों पर तो होंगे ही, साथ ही पूरे नोएडा में करीब दो दर्जन सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटर्स पर लोग आसानी से कार्ड रीचार्ज करा सकेंगे।
-ये सेंटर्स शॉपिंग मॉल के अलावा शहर की बड़ी मार्केट्स में मौजूद होंगे।
-इसके अलावा अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के थ्रू भी इस कार्ड को रीचार्ज कराया जा सकता है।
-अधिकारियों के अनुसार इस कार्ड से नोएडा के लो



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *