धैर्य ही आपको दिलायेंगा लॉक डाउन से मुक्ति और स्वस्थ जीवन, जानिए कब खुलेंगा लॉक डाउन




नवीन चौहान
कोविड 19 के खिलाफ जंग लड़ रहे तमाम भारतीयों को सोशल डिस्टेसिंग ही जीत दिलायेंगा। इसके लिए आपको धैर्य रखने की बेहद सख्त जरूरत है। अगर हरिद्वार की बात करें तो यहां पर कोरोना का कोई पॉजीटिव केस नही है। ये बात राहत पहुंचाने वाली है। लेकिन आपको अपने संयम को बरकरार रखना होगा। अगले दस दिन चुनौतीपूर्ण है। अगर आप इन दस दिनों में कोरोना संकम्रण की कड़ी को तोड़ने में सफल रहे तो संभावना है कि जल्द ही लॉक डाउन के बंधन से भी मुक्ति मिल जायेगी। अन्यथा आगे की स्थिति में अंदाजा लगाना संभव नही होगा।
बताते चले कि पूरा देश कोविड 19 कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। देश के तमाम राज्यों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन उत्तराखंड सरकार और यहां के जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यकुशला के चलते कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाया गया है। उत्तराखंड में कोरोना के 7 पॉजीटिव सात मरीज पाए गए। लेकिन हरिद्वार जैसे मिश्रित आबादी वाले जनपद में कोरोना का कोई मरीज नही है। ऐसे में हरिद्वारवासियों के लिए ये जानकारी राहत प्रदान करने के ​साथ—साथ धैर्य की परीक्षा की घड़ी भी है। आगामी कुछ दिनों में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए आपको अपने परिचितों से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर होगा। सोशल डिस्टेसिंग का फार्मूला ही कोरोना से निजात दिलाने का कारगर उपाय है। वैसे भी 14 अप्रैल तक पूरा देश लॉक डाउन है। ऐसे में आपको कुछ दिन और घर में रहकर कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाकर रखना है। हालात सामान्य होने के प्रतीत हो रहे है। लेकिन सबसे बड़ी बात आपके धैर्य की है। संयम ना खोय और किसी को बाजार में देखकर खुद भी भी भीड़ का हिस्सा ना बने। ये वक्त हरिद्वार वासियों के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबरों की तरह ले जा सकता है। न्यूज127 आपको घर रहने की सलाह देता है। प्रशासन के सहयोगी बनें। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। सरकार आपकी है और प्रशासन आपके जीवन की रक्षा के लिए ही प्रयास कर रहा है। प्रशासन के बनाए गए सभी नियमों का पालन करेंगे तो संकट के बादल भी जल्दी दूर हो जायेंगे। हरिद्वार में एक बार फिर खुशहाली का दौर शुरू होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *