चेन्नई की कंपनी ने कारण पतंजलि को आर्थिक और मानसिक हानि




नवीन चौहान
चैन्नई की गोफ्रूगल टैक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की लापरवाही और षडयंत्र के चलते पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को आर्थिक और मानसिक परेशानी उठानी पड़ी। पतंजलि ने अनुबंध के मुताबिक चेन्नई की कंपनी को निर्धारित भुगतान कर दिया। सोफ्टवेयर तैयार होने की उम्मीद में पतंजलि लिमिटेड ने आईटी सेल में युवाओं की नियुक्ति कर दी। देश के सभी डिस्ट्रीब्यूटरों को साफ्टवेयर से जोड़ने का खाका तैयार कर लिया गया। लेकिन साफ्टवेयर के इंतजार में खाली बैठे आईटी सेल की टीम को पतंजलि सेलरी देती रही। लेकिन जब निश्चित समय पर साफ्टवेयर नही मिला तो चेन्नई की कंपनी से संपर्क किया गया। वहां से कोई संतोषजनक जवाब नही मिला तो पतंजलि को मानसिक और आर्थिक रूपों से तकलीफ का सामना करना पड़ा। आखिरकार पतंजलि ने पुलिस की शरण ली हैं।
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि योगपीठ संस्था विश्व विख्यात संस्था है। इस संस्था के अंतर्गत चलने वाले तमाम प्रकल्प अपनी ख्याति के लिए जाने जाते है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा निर्मित दवाईयों के सेवन से तमाम लाइलाज व्याधियां तक दूर होती हैं। इसी के चलते पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट को हाईटेक और आधुनिक तरीके से डिस्ट्रीब्यूटरों तक पहुंचाने के लिए साफ्टवेयर की जरूरत पड़ी। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के जनरल मैनेजर कविंद्र सिंह ने चैन्नई की गोफ्रूगल टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, 11 नारायण कांपलेक्स सारथी नगर, विजय नगर ,वेला चैरी चैन्नई के डायरेक्टर कुमार वेंबू तथा चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विजय हिंगे के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। जिसके बाद पतंजलि और गोफ्रूगल के बीच अनुबंध हुआ। लेकिन पतंजलि का कार्य समय पर पूरा नही हो पाया। हालांकि इस दौरान पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपने साफ्टवेयर का इंतजार करती रही। लेकिन जब साफ्टवेयर को लेकर अतिरिक्त धन की मांग की गई और अभद्र भाषा में ईमेल करने का सिलसिला शुरू हो गया तो पतंजलि की मानसिक परेशानी भी बढ़ने लगी। आईटी सेल के कर्मचारियों का वेतन और साफ्टवेयर में देरी पतंजलि को आर्थिक नुकसान देने लगी। जिसके बाद जनरल मैनेजर कविंद्र सिंह ने बहादराबाद थाने में चेन्नई की कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण इस पूरे घटनाक्रम से बहुत आहत है। उन्होंने कहा कि गोफ्रूगल टैक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड को अनुबंध के मुताबिक कार्य पूरा करना चाहिए था। कार्य समय पर पूरा नही होने से पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को मा​नसिक और आर्थिक दोनों ही तरीके से हानि हो रही है। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *