पाकिस्तान को उसी की भाषा में देंगे मुंहतोड़ जवाबः नरेश बंसल




नवीन चौहान 
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हरिद्वार जनपद के सीसीआर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक को स्थगित कर दिया गया। आयोग के उपाध्यक्ष नरेश बंसल व उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़े ही गमगीन माहौल में आयोग के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने इस आतंकी घटना की भृत्सना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जबाव दिया जायेगा।


राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक को स्थगित करने के बाद उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने डाम कोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस बैठक में विकास योजनाओं का प्रजेंटेशन होना था। विकास योजनाओं के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। जनपद में विकास के सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ तीव्र गति से पूरा करना समिति का लक्ष्य है। लेकिन पुलवामा मे हुई आतंकी घटना के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने इस आतंकी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर कायरतापूर्ण हमला किया है। आतंकी हमले में हमारे बहादुर वीर जवान शहीद हुए है। उन शहीदों को सम्मान देते हुए पूरे देश की संवेदना उनके परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आक्रोषित है और हम भी इस आक्रोष में शामिल है। उन शहीदों को श्रद्धांजलि देकर बैठक को स्थगित कर दिया गया है। वही उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने हरिद्वार में जहरीली शराब कांड की घटना के बारे में बताया कि हरिद्वार में एक दुखद घटना हुई। सरकार ने तत्काल पीडि़तों को मुआवजा राशि घोषित की। घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की। इसके अलावा इस प्रकरण की जांच करने के लिए सात सदस्यीय जांच समिति गठित की है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए देहरादून से बीस सूत्री समिति के अपर सचिव गोविंद बल्लव ओली, निदेशक सुशील कुमार, उप निदेशक गीतांजलि, हरिद्वार विकास अधिकारी विनीत तोमर, व राज्य मंत्री विनोद आर्य, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयपाल तोमर, जिला महामंत्री विकास तिवारी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुशांत पाल, जिला उपाध्यक्ष रोहित साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति, विंदर पाल, रविंद्र पाल, लव शर्मा, सुनील कुमार व तमाम बीस सूत्री क्रियांवयन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *