आपरेशन मुक्ति दिलाएगा, बच्चों को भीख मांगने से मुक्ति




नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के मार्गदर्शन और निर्देशन में हरिद्वार पुलिस दो महीने का आपरेशन मुक्ति अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भीख मांगने से मुक्ति दिलायी जाएगी। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशन में यह अभियान चलाया जाएगा। आपरेशन मुक्ति अभियान महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के आदेश क्रम में हरिद्वार में शुरू किया जाएगा। 1 सितंबर से शुरू होने वाला यह आपरेशन मुक्ति अभियान 31 अक्तूबर 2019 तक चलेगा। इस तरह दो महीने तक यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस आपरेशन मुक्ति के सफल संचालन के लिए तीन टीम बनायी गई है। जिनका नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार को बनाया गया है। इस अभियान की समीक्षा एसएसपी प्रत्येक दिन स्वयं करेंगे। टीम 1 में उपनिरीक्षक नंद किशोर ग्वाडी के अलावा कांस्टेबल राकेश, महिला कांस्टेबल आराधना, महिला कांस्टेबल रचना डोभाल शामिल होगी, दूसरी टीम में उप निरीक्षक भवानी शंकर, महिला हैड कांस्टेबल हेमलता पाण्डे, कांस्टेबल मुकेश और महिला कांस्टेबल प्रतिभा पंवार होगी। तीसरी टीम में महिला उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति, कांस्टेबल विपुल किशोर, कांस्टेबल सतेंद्र व महिला कांस्टेबल अनीता रावत शामिल होंगी।

फोटो— प्रतीकात्मक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *