आन्तरिक परीक्षा के मूल्याकंन के लिए आनलाइन एसाईनमेंट जमा होना जरूरी




नवीन चौहान
हरिद्वार। स्थानीय एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के परियोजना कार्य/एसाईनमेंट/डिर्सटेशन के मूल्याकंन के लिए प्राध्यापक मण्डल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययरत बीए, बीकाॅम तथा बी.एस.सी. द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम् सेम व एम.ए. समस्त विषय तथा एम.काॅम. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विषय के परियोजना कार्य /एसाईनमेंट /डिर्सटेशन आनलाईन जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत बच्चों के एसाईनमेंट किसी कारणवश आनलाईन जमा नहीं हो पाए है।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते विश्वविद्यालय से मिले आदेशानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं से अपने-अपने विषय के सम्बन्धित शिक्षक के निर्देशन में आनलाईन एसाइनमेंट जमा करवाया गया था जिसके आधार पर छात्रों की आन्तरिक परीक्षा का मूल्याकंन किया जाना है। महाविद्यालय के अधिकांश छात्र छात्राओं ने अपना-अपना एसाइनमेंट सम्बंधित शिक्षकों के पास आनलाईन जमा करवा दिया गया है तथा ऐसे समस्त छात्र-छात्रा जिसका किसी कारणवश परियोजना कार्य/एसाइनमेंट आनलाईन जमा नहीं हुआ है वह अविलम्ब सम्बन्धित प्राध्यापक से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर परियोजना कार्य/एसाइनमेंट पूर्ण कर 08 जुलाई 2020 तक आनलाईन जमा करा दें। जिससे एसाइनमेंट को मूल्याकंन कर के आन्तरिक अवार्ड विश्वविद्यालय को प्रेषित की सके।
डाॅ. बत्रा ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्रों ने बैक पेपर परीक्षा स्नातक व स्नातकोत्तर के आवेदन पत्र आनलाईन भरे हैं वे सम्बन्धित विभागाध्यक्ष से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर अपने असाईनमेंट आनलाईन जमा करवा दें
जिन छात्र छात्राओं ने अभी तक भी आनलाईन एसाईनमेंट जमा नहीं किये हैं वे अपने सम्बन्धित शिक्षक से सम्पर्क स्थापित कर अपने असाईनमेंट 08 जुलाई 2020 तक आॅनलाईन अवश्य रूप से जमा करा दें। अन्यथा उनको आन्तरिक परीक्षा में अनुपस्थित मान लिया जायेगा।
आहूत मीटिंग में डाॅ. नरेश कुमार गर्ग, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल तथा डाॅ. सुषमा नयाल आदि सोशल डिस्टेंसिंग नाॅमर्स के अनुसार उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *