हरिद्वार के एक हजार बच्चों ने चित्रों और निबंध में दिखाई अपनी प्रतिभा




नवीन चौहान

साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। छोटे—छोटे स्कूली बच्चे इंटरनेट का उपयोग तो करते है लेकिन इंटरनेट पर होने वाले साइबर क्राइम के बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं। बच्चों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिंगलानी ने हरिद्वार में अनूठी पहल की है। उन्होंने करीब एक हजार स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता कराई। जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया और यातयात नियमों को चित्र के रूप में उकेरा। जबकि साइबर क्राइम के बारे में निबंध लिखा।
भारतीय जागरूकता समिति ने जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार, परिवहन विभाग हरिद्वार और जनपद पुलिस के सौजन्य से डीपीएस रानीपुर हरिद्वार,ज्वालापुर इन्टर कालेज और माँ सरस्वती पब्लिक स्कूल बहादराबाद में कला और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव शिवानी पसबोला, परमानेंट लोकअदालत की सदस्य श्रीमती अंजलि महेश्वरी, एआरटीओ हरिद्वार सुरेन्द्र कुमार एवं यातायात निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, सीपीयू इंचार्ज शिवप्रसाद डबराल और हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे।
माँ सरस्वती इन्टर कालेज मे एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार एम् हाईकोर्ट अधिवक्ता ललित मिगलानी, विजेंद्र पालीवाल, योगी रजनीश, आशु चौधरी, पीके श्रीवास्तव की देखरेख में प्रतियोगिता हुई। जहां डीपीएस दौलतपुर, सेंट थॉमस और माँ सरस्वती के करीब 200 छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया।
डीपीएस रानीपुर में यातायात निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, नितिन गौतम ने डीपीएस रानीपुर केंद्र में प्रतियोगिता कराई। वहां सुप्रिया शर्मा, विकास प्रधान, सुनीता शर्मा, शुभम कश्यप द्वारा सहयोग किया गया। पुलिस मॉडन पब्लिक, पुलिस लाईन स्कूल, एमपीएससी, बाल मंदिर, विद्यामंदिर सेक्टर 5, डिवाइन लाइट आदि स्कूलों के 300 छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया
ज्वालापुर इंटर कालेज में जिला विधिक प्राधिकरण कि सचिव शिवानी पसबोला, परमानेंट लोक अदालत कि सदस्य अंजलि महेश्वरी, डॉ विशाल गर्ग ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जबकि शिवानी विनायक, सिद्धार्थ परधन, विनीत चौहान, स्वाति मंगलम ने सहयोग किया। इस केंद्र पर ज्वालापुर इन्टर कॉलेज, स्वामी हरिहरानंद स्कूल, डीएवी स्कूल, अचीवर स्कूल, एसएम पब्लिक, महिला इन्टर कॉलेज, शिवडेल स्कूल, जीजीआईसी ज्वालापुर, सेंट मेरी स्कूल के करीब 450 छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया
हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया कि तीनो केन्द्रों पर करीब 1000 छात्र— छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं ने यातयात नियमों के ऊपर कई चित्र बनाये। निबन्ध में छात्र छात्रों ने साइबर लॉ एम् चाइल्ड क्राइम के ऊपर काफी अच्छा लिखा हैं। प्रतियोगिता का परिणाम जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम द्वारा किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *