एएसपी प्रकरण के बाद अब दरोगा का मामला सुर्खियों में




नवीन चौहान
साल 2019 की शुरूआत उत्तराखंड की मित्र पुलिस के लिए अच्छी नहीं रही। नये साल के पहले ही महीने में मित्र पुलिस से जुड़े दो प्रकरण चर्चाओं में आ गए। जिसमें से सबसे ज्यादा चर्चा एएसपी परीक्षित कुमार के प्रकरण हुई। इस प्रकरण में एएसपी परीक्षित कुमार के गलती स्वीकार करने और माफीनामे के बाद मामले की जांच ठंडी भी नही हुई थी कि एक दरोगा का प्रकरण सुर्खियों में आ गया। दोनों घटनाओं में मित्र पुलिस की छवि धूमिल हुई हैं। फिलहाल एएसपी का प्रकरण यौन उत्पीड़न निवारण समिति की जांच रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई पर टिका है। वही अब दरोगा के प्रकरण ने माहौल गर्माया हुआ हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस केस की फाइल भी खुलेगी।
हरिद्वार जनपद इन दिनों आपराधिक घटनाओं के मामले में तो बिल्कुल शांत है। लेकिन पुलिस महकमा के अपने प्रकरणों को लेकर गरम है। नये साल के पहले ही सप्ताह में एएसपी परीक्षित कुमार का प्रकरण उछला तो माफीनामे पर आकर शांत हुआ। वही अब दूसरी घटना रूड़की में तैनात एक दरोगा के द्वारा एक किशोरी के यौन उत्पीड़न से जुड़ा होना पाया गया। इस प्रकरण में किशोरी की शिकायत पर जांच टीम को मामला सौंपा गया था। लेकिन विभागीय मामला होने के चलते पुलिस फाइलों में ही जांच चलती रही। अब एएसपी का प्रकरण सुर्खियों में आया तो दरोगा प्रकरण को भी हवा मिल गई। इस प्रकरण में एक बार फिर जांच कमेटी की रिपोर्ट का परीक्षण कर सच्चाई का पता किया जा रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए जो नया साल मित्र पुलिस के दामन को दागदार बना गया है। हालांकि पुलिस महकमे के अच्छे अधिकारी इन प्रकरणों से बेहद आहत हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *