बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी समेत 11 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र




नवीन चौहान

हरिद्वार। लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से जिला कलेक्ट्रट में आरम्भ हो गई है। जहां कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के नामों की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो पाई वहीं निर्दलीय व अन्य दलों के नेता नामांकन पत्र लेने पहुंचने लगे है। वही हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक 11 प्रत्याशियों ने पहले दिन नामांकन पत्र लिए है। इसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी तो अपनी पत्नी के साथ नामांकन फार्म लेने पहुंचा। जबकि बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने नामांकन पत्र ले लिया है।
लोकसभा चुनाव 2019 की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव लड़ने की पहली प्रक्रिया नामांकन फार्म लेने की शुरू हो गई है। नामांकन के प्रथम दिन रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में शाम पांच बजे तक 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिनमें के अधिकतम संख्या निर्दलीय प्रत्याशियों की रही। नामांकन फार्म लेने वालों में अजीत गुप्ता, शिशुपाल सिंह, रहमत अली, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धर्म सिंह, श्रीमती रिनू, संजय पाल, भारतीय सर्वोदय पार्टी नरेंद्र चौहान, भीम संघ से राजन राठौर, बसपा से अंतरिक्ष सैनी और मोहम्मद मुर्रसलीन कुरैशी शामिल रहे। जिला निर्वाचन कार्यालय पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करें। किसी प्रकार कानून का उल्लघंन ना हो। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपील की है कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी राजनैतिक दल पूरा सहयोग करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *