लॉक डाउन में घर से निकलने की जरूरत नहीं, होम डिलीवरी पर मिलेगा सामान




नवीन चौहान
लॉक डाउन के चलते किसी को राशन आदि जरूरी सामान की दिक्कत न हो इसके ​लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था बना ली है। राशन आदि जरूरी सामान को अब होम डिलीवरी के माध्यम से घर तक पहुंचाया जाएगा। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि लोग लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर न निकले। होम डिलीवरी के लिए कुछ दुकानदारों और शॉपिंग आउटलेट के नंबर जारी किये गए हैं।
हरिद्वार जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस कोरोनावायरस से आपके बचाव हेतू लाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए होम डिलीवरी का प्रावधान लायी है। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर हरिद्वार शहरवासियों को उनकी जरूरतों के सामान की आपूर्ति के लिए विशाल मेगा मार्ट/Easy Day/other general stores द्वारा अपने स्टोर से मोबाइल नम्बर के माध्यम से आर्डर बुक करने के उपरान्त होम डिलीवरी की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है। आप घर बैठे अपना ज़रूरी सामान का आर्डर बुक कराकर सेवा ले सकते हैं। आर्डर का समय दिन में 10 बजे से सांय 06 बजे तक है । आर्डर बुक कराने हेतु मोबाइल नम्बर व दुकान का नाम सूची में दिया गया है। किसी समस्या/मदद हेतु नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर पर 01334-227006 भी कॉल कर मदद ली जा सकती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *