निशंक का जादू चला, कांग्रेसी हुई भाजपाई




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का जादू चल गया है। निशंक के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से लगातार कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। जबकि कई कांग्रेस के कद्दावर नेता भाजपा के संपर्क में है। संभावना जताई जा रही कि वह जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर निशंक के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभायेंगे। वहीं नगर विधायक मदन कौशिक से लेकर हरिद्वार जनपद के सभी विधायक वैचारिक मतभेद भुलाकर निशंक को भारी बहुमत दिलाने की कवायद में जुटे हैं। हरिद्वार सीट पर भाजपा फिलहाल मजबूत स्थिति में दिखाई पड़ रही है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो हरदा के मैदान छोड़ने के बाद पूरी कांग्रेस अलग-थलक पड़ गई है। वहीं कई कांग्रेसी अपने प्रत्याशी को छोड़कर नैनीताल हरदा के प्रचार के लिए चले गए तो कुछ भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। हालांकि बसपा का जनसंपर्क जोरों पर है।
हरिद्वार लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के वेद मंदिर में चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन के बाद चुनाव प्रचार गति पकड़ने लगा है। भाजपा प्रत्याशी निशंक ने हरिद्वार में डेरा जमा लिया है। उनकी पूरी टीम चुनावी रणनीति को बनाने में जुट गई है। निशंक के किन-किन क्षेत्रों में जनसभाएं होगी उनकी प्लानिंग की जा रही है। हालांकि भाजपा की एकजुटता और विधायकों का साथ ग्राम पंचायत सदस्यों, पार्षदों का सहयोग निशंक को लगातार प्रफुल्लित कर रहा है। भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरी बिसात बिछा दी है। चुनावी रणकौशल में माहिर निशंक ने जिस तरह से रणनीति तैयार की उसको देखकर फिलहाल उनकी विपक्षी पार्टी कांग्रेस चारों खाने चित नजर आ रही है। हालांकि ये अभी शुरूआती दौर है। अभी चुनाव प्रचार गति पकड़ेगा। लेकिन चुनाव प्रचार के पहले दौर में निशंक का पलड़ा कांग्रेस और बसपा से भारी दिखाई पड़ रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो परिणाम भाजपा प्रत्याशी की सोच के अनुरूप दिखाई पड़ेगा। नगर विधायक मदन कौशिक लोकसभा प्रत्याशी निशंक के चुनावी रथ को लेकर आगे बढ़ रहे है। मदन कौशिक की पूरी टीम भी पूरी तन्मयता से चुनाव प्रचार में जुटी है। वही निशंक गुट के तमाम भाजपाई मैदान में उतर गए है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में पल-पल नये रंग देखने को मिलेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *