शहीदों के स्वप्न को मतदान के जरिए हम करेंगे साकार: डॉ बत्रा




हरिद्वार। एस0एम0ंजे0एन0 काॅलेज, हरिद्वार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा कॉलेज के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई0एल0सी0 के तत्वावधान में यूथ पावर इज बूथ पावर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हेतु यूथ पावर इज बूथ पावर विषय को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयेाजित किया गया।

प्राचार्य डाॅ0 सुनील कुमार बत्रा द्वारा शहीद सरदार भगत सिंह, शहीद सुखदेव सिंह, शहीद राजगुरू जैसे युवा बलिदानियों का स्मरण एवं श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए छात्र-छात्राअेां को बताया गया कि उनके बलिदानों की बदौलत ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया उनकी उर्जा भी राष्ट्र व सशक्त लोकतंत्र हेतु वर्तमान में किस प्रकार महत्वपूर्ण हो सकती है तथा वह किस प्रकार युवा क्रान्तिकारियों की भाॅति राष्ट्र निर्माण मेंं केवल अपने मतदान के जरिये सक्रिय भागीदारी के द्वारा अपना सार्थक योगदान दे सकते हैं।


कार्यक्रम को सार्थक व प्रभावी बनाने हेतु एक मानव श्रंखला भी बनाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग कर आदर्श मतदान व मजबूत लोकतंत्र की स्थापना का संकल्प लेते हुए अनिवार्य मतदान करना सुनिश्चित किया एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किये गये। इस अवसर पर प्राचार्य ने एक -एक मत की महत्ता बताई एवं प्रत्येक युवा मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ0 संजय माहेश्वरी, मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने शपथ दिलायी कि हम आस-पास के परिवारों को भी मतदान बूथ तक ले जाने हेतु प्रेरित करेंगे। स्वीप नोडल अधिकारी -डाॅ0 सुषमा नयाल द्वारा तटस्थ व तार्किक मतदान हेतु प्रेरित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *