शिक्षा विभाग की लापरवाही से 14 बच्चे परीक्षा से वंचित ,डीएम ने रोका वेतन




नवीन चौहान,

हरिद्वार। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का खामिजाया 14 बच्चों को भुगतना पड़ा है। ये सभी बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय,रोशनाबाद की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में बैठने से वंचित रह गये है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने पूरे प्रकरण में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की इस घोर लापरवाही एवं उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की है। इसी के साथ बहादराबाद के उप शिक्षा अधिकारी कुन्दन सिंह गिरि, बहादराबाद उप शिक्षा/खण्ड शिक्षा कार्यालय के क्लर्क तुषार चन्देला एवं क्लर्क राजपाल के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी हैं।
शिकायतकर्ता जय कुमार एवं आशीष कुमार ने जिलाधिकारी दीपक रावत को शिकायत की थी। अपनी शिकायत में बताया कि मोनू कुमार, मिलन कुमार, नितिन चौहान, अमन, अनुष्का, हिमांशु, गौरव, नन्दनी, अभय, सजन, पायल, रजत, कशिश एवं सावन समेत 14 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदप किया था। इन सभी बच्चों के फार्म भी समय पर जमा नियमानुसार जमा करा दिये गये। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन बच्चों का नाम प्रवेश परीक्षा पत्र नहीं बने। जिलाधिकारी दीपक रावत ने पूरे मामले की जांच कराई। शिक्षा विभाग बहादराबाद में जमा आवेदनों का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया कि इन बच्चों के अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों के आवेदन पत्र भरकर नियमानुसार समयबद्ध तरीके से जमा कराये गये थे। किन्तु विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ये बच्चे प्रवेश परीक्षा में बैठने से वंचित रह गये। इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने सख्त एक्शन लेते हुये तीन अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *