नव भारत अखबार के संपादक का शव गंगनहर से बरामद




नवीन चौहान
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख दैनिक अखबार नव भारत के संपादक अनुज कुमार गुप्ता का शव हरिद्वार के पथरी पावर हाउस में गंगनहर से बरामद हुआ। गंगनहर में कूदने से पूर्व अनुज कुमार गुप्ता ने होटल के कमरे में अपनी हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आत्महत्या किन कारणों में की गई इस पर रहस्य बरकरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। वही पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
नई दिल्ली के सत्यम अपार्टमेंट सेक्टर चार द्वारिका विहार निवासी अनुज कुमार गुप्ता पुत्र आरएस गुप्ता 56 वर्ष हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जीएसए होटल में शनिवार की शाम करीब छह बजे आकर ठहरे थे। होटल में कुछ देर ठहरने के बाद ही वे टहलने के लिए चले गए। बाहर टहलकर आने के बाद अनुज कुमार गुप्ता देर रात होटल में लौटे। सुबह करीब 11 बजे तब कमरे का दरवाजा नहीं खुला को होटल कर्मियों को शक हुआ। काफी देर तक दरवाजा खुलवाने के प्रयास के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने होटल के रजिस्टर में दर्ज मोबाइल पर फोन किया। दूसरी तरफ से फोन अनुज कुमार गुप्ता के बेटे पीयूष ने उठाया। पीयूष ने बताया कि उनके पिता शनिवार सुबह मॉनिग वाक पर निकले थे और तभी से लापता है। उनके लापता होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करायी हुई है। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल का कमरा खुलवाया तो जहां बैड व बाथरूम में काफी खून पड़ा था। साथ ही पुलिस को कमरे से एक ब्लेड भी मिला। सूचना मिलते ही एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस व नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंची और कमरे का मुआयना किया। सीसीटीवी चैक करने पर रात्रि 11 बजे के बाद अनुज अपने कमरे से बाहर जाते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद वापिस होटल में नही पहुंचे। इसी दौरान सोमवार को पुलिस को पथरी पावर हाऊस से एक शव होने की सूचना मिली। उस शव की शिनाख्त पत्रकार अनुज के रूप में हुई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि अनुज कुमार गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण डूबना बताया गया है। जबकि डूबने से पूर्व उन्होंने हाथ की नसे काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *