एसएसपी अभिषेक यादव की पुलिस टीम ने नकली नोट छापने वाली गैंग का किया पर्दाफाश




तस्लीम बेनकाब
एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। यह गिरोह स्कैनर की मदद से नकली नोट बनाता था और फिर अलग अलग जगह इनकी सप्लाई करता था। थानां सिविल लाइन का यकीनन अच्छा और सराहनीय कार्य है। इनके इस कृत्य का भारतीय अर्थव्यवस्था पर निशचित ही बुरा प्रभाव पड़ रहा था पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने छापे गए नकली नोट व उपकरण आदि भी बरामद किए है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि थानां सिविल लाइन पुलिस को अपने सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ लोगो द्वारा नकली नोट छापने ओर उनको बाजार में चलाने का काम किया जा रहा है इस पर थानाप्रभारी समयपाल अत्री एवं उनकी पुलिस टीम में शामिल एस आई अनित यादव,एस आई सचिन त्यागी,एस आई सुरेंद्र राव,हैड कॉस्टेबल अरविंद,कॉस्टेबल हरिशंकर व कॉस्टेबल विक्रांत आदि ने टीम वर्क भावना से मुस्तेदी व लगन के साथ काम करते हुए मुखबिर की सूचना पर सारिक पुत्र फुरकान निवासी महमूदनगर के थानां सिविल लाइन के मकान से आरोपी महमुदनगर थाना सिविल लाइन, व गुलफाम पुत्र मोहम्मद यासीन नसीरपुर थाना नई मंडी व सलमान पुत्र सगीर अहमद निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन को नकली नोट बनाते हुए गिरफ्तार किया
जिनके कब्जे से एक कलर स्कैनर प्रिंटर,एक पेपर कटर,टेप,ब्लेड,एक बंडल सफेद पेपर व 59000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए तथा पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताता कि अभी तक हमने लाखों रुपये के नकली नोट देहरादून व मुजफ्फरनगर में सप्लाई कर चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों पर गम्भीर धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है
थाना सिविल लाइन पुलिस के एक से बढ़कर एक बेहतरीन गुडवर्क का अम्बार लगाया हुआ हैं पुलिस टीम में शामिल ओट अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली का जलवा बिखेर कर हमेशा बदमाशो को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाले तेजतर्रार एस आई सुरेंद्र राव व हैड कॉस्टेबल अरविंद वाकई में शानदार पुलिसिंग का जलवा बिखेर कर रखे हुए हैं और अपराधियों को लगातार बेनकाब कर आमजन को अपराध से मुक्ति दिला रहें हैं जिससे आमजन भी थाना सिविल लाइन पुलिस की सरहाना करता हुए दिखाई दे रहा हैं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *