मोदी के मंच पर पहुंचते ही तालियों से किया लोगों ने स्वागत




नवीन चौहान, अमेरिका के शहर ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे वहां मौजूद लोगों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में पहुंचे लोगों में जोश बना है।

  • मंच से लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत गुरबानी कीर्तन के साथ हुई।
  • प्रधानमंत्री मोदी जब एनआरजी स्टेडियम पहुंचे तो लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
  • मंच पर आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ​ हिलाकर स्टेडियम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
  • इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद अति​थियों से हाथ मिलाकर मुलाकात की।
  • कुछ देर से शुरू हुए इस कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है।
  • इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीय मौजूद है।
  • यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है, पहली बार किसी कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ एक मंच पर मौजूद होकर लोगों को संबोधित करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे का हाथ मिलाकर किया स्वागत।
  • भारतीय समय के अनुसार रात करीब 10 बजकर 37 मिनट पर डोनाल्ड पहुंचे।
  • उसके बाद दोनों एक साथ मुख्य मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों का अभिवादन किया, उसके बाद दोनों देशों के राष्टगान हुए।
  • नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत गुड मार्निग हृयूस्टन, गुड मॉर्निंग टेक्सास, गुड मॉर्निंग अमेरिका कहकर की।
  • नरेंद्र मोदी ने इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनका नाम पूरी दुनिया जानती है।
  • उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले भी सब ट्रंप का नाम लेते थे। कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर ऊंचाई पर पहुंचाया।
  • कहा कि जितनी बार भी ट्रंप से मिला हर बार उनका व्यवहार दोस्ताना रहा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप सीईओ से कमांडर इन चीफ बने हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में चुनाव के वक्त ‘अबकी बार मोदी सरकार’ की तर्ज पर ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया।
  • उन्होंने कहा कि ट्रंप का मेरे साथ होना दोस्ती का प्रमाण है, हम इस दोस्ती को नए मुकाम पर ले जाएंगे।
  • पीएम मोदी के भाषण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारतीयों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, हम हमेशा भारत के साथ खड़े हैं।
  • ह्यूस्टन में आई बाढ़ को लेकर उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन इस आपदा से बहुत जल्द उबरेगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझा सपने हैं, हम लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *