मोदी लड़ सकते हैं हरिद्वार से लोस चुनाव




महेश पारीक, हरिद्वार। लोक सभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। टिकट के दावेदार टिकट पाने के लिए अपनी तिकड़म लगाने में मशगूल हो गए हैं। आलम यह कि एक टिकट के लिए दर्जनों दावेदार मैदान में हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी कई दावेदार अपनी तैयारी में हैं। किन्तु वर्तमान परिपेक्ष्य में भाजपा से सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस से हरीश रावत के चुनाव मैदान में फिर से उतरने की चर्चाएं जोरों पर हैं। चुनावी ऊंट किस करवट बैठेता है यह तो समय बताएगा, किन्तु इतना तय है कि मुकाबला रोचक होने का अनुमान है। भाजपा उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभाओं में पुनः अपना परचम लहराना चाहेगी वहीं कांग्रेस भाजपा को मात देने के लिए अपना चक्रव्यूह रचेगी। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है। यदि ऐसा है तो कांग्रेस के लिए उत्तराखंड में बड़ा झटका होगा। पिछले कुछ महीनों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरिद्वार दौरे भी मोदी के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की ओर इशारा कर रहे है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार हरिद्वार से चुनाव मैदान में अपनी ताल ठोक सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक चार माह पूर्व देश के कुछ विशिष्ट संतों की दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसमें हरिद्वार के कुछ प्रमुख संत शामिल थे। जिन्होंने काफी देर मंथन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हरिद्वार से चुनाव लड़ने के फैसले पर मोहर लगाकर अपने फैसले से पीएम को अवगत भी कराया। बता दें कि संतों में वह संत भी शामिल थे जिनका प्रधानमंत्री आदर करते हैं और उनकी बात को तवज्जो भी देते हैं। यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संतों के आग्रह को मान लेते हैं तो प्रधानमंत्री का हरिद्वार से चुनाव लड़ना तय है। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश की पांचों सीटें फिर से भाजपा की झोली में आ सकती हैं। वैसे वर्तमान सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व में कह चुके हैं कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरिद्वार से चुनाव लड़ते हैं तो यह हरिद्वार के लिए सौभाग्य की बात होगी और प्रदेश को काफी फायदा होगा तथा भाजपा को प्रदेश में बल मिलेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *