मीजेल्स रूबैला के टीकाकरण से बच्चों को गंभीर बीमारियों से मिलेगी निजात




नवीन चौहान

हरिद्वार। आपके बच्चों की जिंदगी को भविष्य में होने वाली जानलेवा बीमारियों से निजात दिलाने के लिये मीजेल्स रूबैला के टीका लगवाये जा रहे है। इस टीकाकरण से किसी बच्चों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। कुछ लोग भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। टीकाकरण के बाद बच्चे बीमार हो रहे हैं। ये सब सूचना भ्रामक है। अभिभावक अपने बच्चों की जिंदगी को भविष्य में होने वाली जानलेवा बीमारी से निजात दिलाने के लिये टीके अवश्य लगवायें। जिला प्रशासन की देखरेख में अनुभवी चिकित्सकों की टीम इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटी है। न्यूज127 डॉट कॉम की टीम आपसे अपील करती है कि आप इस टीकाकरण अभियान में सहयोग करें। अपने घरों व नजदीक के बच्चों को मीजेल्स रूबैला के टीके जरूर लगवाये।
भारत सरकार की ओर से देशभर में मिशन मीजेल्स रूबैला अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 3 साल से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। बच्चों को टीके लगाये जायेंगे। इस टीकाकरण के बाद बच्चों को आने वाले समय में कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों से निजात मिल जायेगी। इसी अभियान में कुछ लोग समाज में भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे है। ये सब सूचनायें भ्रामक है। इस टीके से बच्चों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। टीका लगने के बाद बच्चों को चक्कर आना, बुखार आना अथवा उल्टी करने जैसा कोई प्रभाव नहीं पडता है। आप सभी लोग भी इस प्रकार की भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें। इस मिषन को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें। अपने घरों के छोटे बच्चों को टीका जरूर लगवाये। और आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *