डीएवी पब्लिक स्कूल में एजुकेशन मेले का आयोजन




हरिद्वार। यूजी और पीजी विषयों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब विश्वस्तरीय श्रेणी जैसे विश्वविद्यालय में आप भी घर बैठे दाखिला लेकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर अब हरिद्वार में भी शाॅर्ट टर्म कोर्सेस में आॅन स्पाॅट एडमिशन उपलब्ध करा रहा है।जिसके लिये 22 जून को डीएवी स्कूल में एक दिवसीय एजुकेशन मेले का आयोजन किया गया है।
डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में 22 जून को एक दिवसीय एजुकेशन मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिये आॅन स्पाॅट रजिस्टेशन किया जायेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिये सुनहरा अवसर है; विश्वविद्यालय की ओर से आई टीम छात्रों का रजिस्टेशन करेगी; मेले में बीटेक एवं एम.टैक.-केमिकल इंजी., सिविल इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस एवं इंजी., इलैक्ट्रिकल इंजी., इलैक्ट्राॅनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजी., मकैनिकल इंजी., बीएससी एवं एमएससी (आॅनर्स)-एग्रीकल्चर, बायोकैमिस्ट्र, बायोटैक्नाॅलोजी, बाॅटनी, कैमिस्ट्री, गणित, माइक्रोबाॅयोलाॅजी, फिजिक्स, जूओलाॅजी, काॅमर्स एवं बिजनेस मैनेजमैंट-बीकाॅम, एम काॅम, बीबीए, एमबीए, बीएससी आॅनर्स इकोनोमिक्स, एमएससी इकोनोमिक्स, कम्प्यूटर साइंस-बीसीए, एमसीए, बीएससी, एमएससी, फिजिकल एजूकेशन, जर्नलिज्म एवं माॅस कम्यूनिकेशन, बीए, एमए-अंग्रेजी, शाॅर्ट टर्म काॅर्सेस-एनकरिंग, फोटोग्राॅफी, बेसिक वीडियोग्राफी इत्यादि में एडमिशन के लिए 22 जून को एक आॅन स्पाॅट एडमिशन फेयर डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, लक्सर रोड, हरिद्वार में प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक लगाया जा रहा है। इस एडमिशन फेयर में उक्त विषयों में दाखिला लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं तुरंत दाखिले की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जालन्धर में रहने के लिए यूनिवर्सिटि कैंपस में रहने के लिए एसी व नाॅन एसी की सुविधा भी छात्र-छात्राओं के लिए मुहैय्या है।  अच्छे विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वालों के लिए डीएवी ने एक स्वर्णिम अवसर छात्र-छात्राओं को प्रदान करने का अवसर घर बैठे दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *