कुंभ महापर्व 2021 के मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी संजय गुंज्याल




नवीन चौहान
कुंभ महापर्व 2021 के लिए मेलाधिकारी आईएएस दीपक रावत तथा मेला आईजी की जिम्मेदारी आईपीएस संजय गुंज्याल को दी गई हैं। इन दोनों अफसरों की जोड़ी कुंभ महापर्व में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की व्यवस्था और सुरक्षा प्रदान करेंगी। हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया जायेगा।
बताते चले कि करीब दो सालों से अधिक समय से हरिद्वार जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए डीएम दीपक रावत ने ​यहां की भौगोलिक स्थितियों को परखा। जनता की समस्याओं को दूर किया। डीएम दीपक रावत की संत समाज और जनता के बीच एक अच्छी पकड़ है। इसी के चलते सरकार ने आईएएस दीपक रावत को कुंभ महापर्व 2021 के मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वही कुंभ महापर्व 2021 के दौरान आने वाले करोड़ों गंगा भक्तों की सुरक्षा का दायित्व सीनियर आईपीएस संजय गुंज्याल पर रहेंगा। एसडीआरएफ में बेहतर कार्य करने और हरिद्वार में एसएसपी रहने के अनुभव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संजय गुंज्याल को दी है। आईपीएस संजय गुंज्याल 1997 बैच के अफसर है। इससे पूर्व वह डीआईजी गढ़वाल भी रह चुके हैं। संजय गुंज्याल ने आपदा के दौरान उत्तराखंड में बेहतर कार्य किए। अपराधों पर अंकुश लगाना और पुलिस महकमे में समन्वय बनाकर कार्य कराना उनकी सबसे बड़ी खूबी है। हरिद्वार में एसएसपी रहने के दौरान भी संजय गुंज्याल ने अपराधी तत्वों पर नकेल कसी। फिलहाल संयुक्त सचिव की ओर से जारी स्थानांतरण सूची में संजय गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक पीएंडएम, एसडीआरएफ के साथ—साथ पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि मां गंगा की सेवा करने का एक बार फिर अवसर मिला है। मां गंगा और संतजनों के आशीर्वाद से अपनी ​डयूटी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ मेले को शांति पूर्वक संपन्न करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *