फ्लोर टेस्ट से पहले ही महाराष्ट्र के सीएम ने दिया इस्तीफा




नवीन चौहान। महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा उन्होंने बहुमत परीक्षण से 24 घंटे पहले दिया। मुख्यमंत्री के इस्तीफा देते ही महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार गिर गई। देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने इस्तीफे दिये जाने का एलान किया।
प्रेसवार्ता के दौरान फडणवीस ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमसे किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की जबकि एनसीपी और कांग्रेस से उसकी चर्चा जारी रही। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह प्रेसवार्ता के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में बैठेंगे, सरकार चाहे जो बनाए, हम प्रदेश की जनता की आवाज को सदन में उठाएंगे। कहा कि शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन में विचारों का अंतर है। इन तीनों के विचार एक नहीं है, इसलिए उनकी सरकार अस्थिर सरकार रहेगी जो अधिक दिन तक नहीं चल सकेगी। फडणवीस ने कहा भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटें मिलीं। हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन जनादेश भाजपा के पक्ष में था क्योंकि हमने 70 फीसदी सीटें जीतीं जिनमें हम लड़े थे। उन्होंने कहा, हमने उनका लंबे समय तक इंतजार किया लेकिन हमसे बात करने की बजाय शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी से बात की। जो लोग कभी मातोश्री के बाहर नहीं गए, एनसीपी और कांग्रेस के दरवाजे पर जा रहे थे। मुझे शंका है कि तीन पहियों वाली ये सरकार स्थिर होगी, लेकिन भाजपा एक मजबूत विपक्ष की तरह जनता की आवाज उठाती रहेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *