मदन के विजयर​थ को अनिता ने रोका तब बनी मेयर, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। करीब दो दशक से हरिद्वार की राज​नी​ति में अपने विजय रथ को सरपट दौड़ाये जा रहे केबिनेट मंत्री madan kaushik के विजय रथ को मेयर का चुनाव लड़ रही एक महिला कांग्रेस नेत्री anita sharma  ने रोक दिया। विजय रथ को रोकने में सबसे ज्यादा साथ हरिद्वार की जनता ने दिया। जिसके बाद से मदन कौशिक के तिलिस्म के टूटने की आहट भी सुनाई देने लगी है।
हरिद्वार के खन्ना नगर निवासी मदन कौशिक ने करीब ढाई दशक पूर्व् राजनीति में कदम रखा। भाजपा से जुुड़ने के बाद मदन कौशिक ने जनता के बीच जगह बनाई। पार्टी ने साल 2002 में टिकट दिया तो मदन कौशिक पहली बार विधानसभा पहुंचे। इस सत्र में मदन कौशिक के विजय रथ ने रफ्तार पकड़ ली। जिसके बाद मदन कौशिक 2007 का विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार प्रदेश सरकार मे मंत्री बने। साल 2012 मे फिर भाजपा ने मदन कौशिक को टिकट दिया ता उन्होंने अपने विजय अभियान को जारी रखा। हरिद्वार में तीन बार लगातार विधायक रहने का कीर्तिमान बनाया। साल 2017 में चौथी बार विधायक बनने के बाद दूसरे दल के लोग मदन की राजनीति और चुनाव प्रबंधन का लोहा मानने लगे। विपक्षी पार्टियों ने भी मान लिया कि मदन कौशिक को हराना असंभव है। लेकिन हरिद्वार के निकाय चुनाव में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अनिता शर्मा ने इस असंभव काम को संभव कर दिखाया। अनिता ने मदन के गढ़ में ही सेंध लगार्इ्। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस काम को पूरा करने में मदन के ही एक खास ने खासी भूमिका निभाई है। जो अशोक शर्मा के संपर्क था। हालांकि इस विजय रथ को रोकने मे सबसे ज्यादा रोल हरिद्वार की जनता का भी रहा। जिसके चलते जनता ने कांग्रेस के पक्ष मे मतदान किया। फिलहाल अन्नु कक्कड़ चुनाव हार गई है। लेकिन ये हार अन्नु से ज्यादा मदन कौशिक की है। जो चुनाव की कमान संभाले हुए थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *