रात को 11 बजे एक फोन से परेशान हो गए मदन कौशिक, सुनिए उनकी जुबानी




नवीन चौहान
उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री मदन कौशिक रात्रि में 11 बजे एक फोन से परेशान हो गए। परेशान इस कदर हो गए कि उन्होंने तत्काल पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार और एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को फोन लगाया। मदन कौशिक ने फोन पर पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से छापेमारी की और तस्करों को जेल भेजा। जी हां ये बात खुद केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भेल आडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में बताई।
उत्तराखंड के युवाओं को ड्रग्स की लत से बचाने की उत्तराखंड पुलिस मुहिम का हरिद्वार के भेल में शुभारंभ किया गया। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार व एसएसपी हरिद्वार व तमाम पुलिस अधिकारियों व तमाम स्कूलों, कॉलेजों के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उत्तराखंड के सभी जिलों के युवाओं को नशे की लत से दूर रखने की मुहिम में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने इस मुहिम के पीछे की कहानी को भी बड़ी बेबाकी से बताया। उन्होंने बताया कि चंद रोज पहले एक रात्रि को 11 बजे एक युवक का फोन उनके मोबाइल पर आया। युवक ने रोते बिलखते ड्रग्स के भयानक परिणाम के बारे में बताया तथा तस्करों की जानकारी दी। जिसके बाद युवक को सुरक्षित रखने का भरोसा देते हुए केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने डीजी एलओ अशोक कुमार की मदद से बदमाशों को जेल भिजवाने की बात बताई। हालांकि जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि उत्तराखंड का कितने प्रतिशत युवा ड्रग्स की चपेट में है तो वह कोई जानकारी नही दे पाए। हां उन्होंने इस मुहिम को पूरा करने का विश्वास दिलाया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *