शहरी मंत्री के क्षेत्र में पानी की बूंद को तरसे व्यापारी, जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी




नवीन चौहान
मां गंगा की नगरी हरिद्वार के शिवमूर्ति चौक के आसपास रहने वाले तमाम परिवार पानी की एक—एक बूंद के लिए तरस गए है। अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई असर नही हुआ। आखिरकार व्यापारियों ने जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। करीब दो दर्जन परिवारों ने जल संस्थान के कार्यालय पहुंचकर जोरदार तरीके से नारेबाजी की और पानी व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की। जल संस्थान के अधिकारियों का ये हाल तो तब है जब हरिद्वार में यात्रा सीजन चल रहा है। वही ये क्षेत्र खुद उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की विधानसभा का है। मंत्री मदन कौशिक की कॉलोनी के लोगों को पानी नही मिलने से लोगों की नाराजगी उनके प्रति भी है। महिलाओं और बच्चे भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान है। बताते चले कि हरिद्वार के शिवमूर्ति चौक से लेकर तुलसी चौक तक सैंकड़ों परिवार रहते है। और इसी इलाके में काफी संख्या में होटल भी बने है। यात्रा सीजन होने के चलते इन होटलों की बुकिंग इन दिनों फुल चल रही है। अब समस्या ये है कि बीते 15 दिनों से इस कॉलोनी की लाइन में पानी की समस्या बनी हुई है। टंकी में पानी गायब है। अधिकारी इन कॉलोनीवासियों की समस्या को सुनने को राजी नही है। क्षेत्र के पार्षद महोदय अधिकारियों तक समस्या की जानकारी देने में विफल रहे है। ऐसे में पीड़ित कॉलोनीवासियों ने खुद ही अपनी समस्या को दूर करने की ठान ली। करीब दो दर्जन लोग व्यापारी समाजसेवी भोला शर्मा के नेतृत्व में जल संस्थान के आॅफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए पानी देने की मांग की। होटल मालिक
सचिन पराशर, मोहित छडा,मोहित मनचंदा, सुमन नेगी ,नकुल, मदन लोकल,भोला शर्मा,गौरव त्यागी,इंद्रा त्यागी,अमित बौरी,रश्मि बौरी,दीपांशु फैलानी ,रिषभ शर्मा, अजय शर्मा,श्रीवास्तव, अरुण ओहरी, कृष्ण कत्याल,गोपाल शर्मा, अतुल ,मनोहर सैन आदि व्यापारियों ने जल संस्थान के अधिकारियों को लापरवाही के लिए खूब खरी खोटी सुनाई। हालांकि अभी तक व्यापारियों की समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *