लूट और धोखाधड़ी के आरोपी दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार




सोनी चौहान
बस बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख हड़पने और बस की डिलीवरी देने के नाम पर नशीला पदार्थ सुंघाकर एक लाख लूटने वाले आरोपी दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
28 अक्टूबर को शोभा राम पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी- ढण्ढेढी ख्वाजगीपुर रूड़की कोतवाली ने तहरीर दी। बताया कि अभियुक्त कृष्ण पुत्र प्रताप निवासी रोहतक, मीना रानी पत्नी कृष्ण निवासी रोहतक एवं वैलकम मोटर्स दिल्ली ने बस बेचने के नाम अभियुक्त कृृष्णा ने भिन्न भिन्न बैक अकांउट में करीब 4 लाख रूपये जमा करवाये गये। जिसके बाद आरोपियों ने बस की डिलीवरी देने के नाम पर 1 लाख रूपये पंजाब नेशनल बैंक से निकलवाकर हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फूटेज चैक की तथा कॉल डिटेल व बैक अंकाउट डिटेल का अवलोकन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तगण कृष्ण पुत्र प्रताप निवासी गली नं0-2 सिमरनजीत कौर नगर, बस्ती जोधेवाल लुधियाना पंजाब उम्र करीब 50 वर्ष, मीना रानी पत्नी कृष्ण निवासी गली नं0-2 सिमरनजीत कौर नगर, बस्ती जोधेवाल लुधियाना पंजाब उम्र करीब 48 को रितोली रोहतक 0हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चौबीस हजार पचास रूपये तथा एक जुपिटर स्कूटर इंजन नं0 जेएफ21ईए0036280 बरामद किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *