सनसनीखेज डकैती का खुलासा, 5 डकैत गिरफ्तार




गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में दिनदहाड़े डॉक्टर दंपत्ति के यहां तीन दिन पहले डकैती डालने वाले पांचों डकैतों को पुलिस ने ग्राम कनावनी पुस्ता कपूर फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उनके कब्जे से लूट के 2 लाख 60 हज़ार रुपए कैश, 2 पिस्टल 32 बोर मय 14 कारतूस, 2 तमंचे मय 8 कारतूस, 1 चाकू, 8 चांदी के सिक्के, 1 गिन्नी (पीली धातु), 1 घड़ी, 1 एप्पल आईफोन, 4 चांदी के बड़े गिलास, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिलें, 1 बैग मुकदमा अपराध संख्या 759/17 बरामद हुआ है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को अपना नाम गौरव ठाकुर उर्फ सोनू उर्फ डॉक्टर पुत्र नछत्तर सिंह निवासी ग्राम सिरौली कौवा टोली थाना सिरौली जनपद बरेली – हल पता फेस 3 शिव विहार करावल नगर थाना करावल नगर दिल्ली, योगेंद्र पाल उर्फ सत्ते उर्फ पव्वा उर्फ छोटू पुत्र कांति पाल निवासी ग्राम भदौली थाना खरखोदा जनपद मेरठ – हाल पता उत्तरांचल नगर नंद ग्राम थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद, सोनू पुत्र मुन्ना लाल निवासी मंसूरपुर थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर – हाल पता खुर्जा जनपद बुलंदशहर, दीपक उर्फ अमित उर्फ एप्पल पुत्र दिनेश अत्री निवासी ग्राम डासोली थाना जहांगीरपुर जनपद बुलंदशहर, बिल्लू उर्फ बलवीर सिंह पुत्र भगवंत सिंह निवासी ग्राम मंसूरपुर थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर –  हाल पता मनजीत पुर शिवगढ़ हापुड़ बताया है। अभियुक्तगुणों के अपराधिक इतिहास कि बात करें तो इन पर जनपद गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों के विभिन्न थानों मे लगभग 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। इस गिरोह द्वारा कि गई मुख्य घटनाएं है :- वर्ष 2016 में दिनदहाड़े पशु व्यापारी से बुलंदशहर में 23 लाख रुपए कि लूट, वर्ष 2014 में मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर में डकैती, वर्ष 2014 में टीपीनगर जनपद मेरठ में डकैती, वर्ष 2006 में जयपुर राजस्थान में डकैती।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *