डबल सील में ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित, चूहा भी नही कर पायेगा प्रवेश




नवीन चौहान
जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत की देखरेख में स्ट्राॅंग रूम में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को विधानसभावार प्रेक्षकों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डबल लाॅक में सील कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली के सभी कनेक्शन काट दिये गये तथा सीलिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गयी। स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। ईवीएम की सुरक्षा इतनी महफूज की गई है कि एक अदद चूहा भी स्ट्रॉग रूम में प्रवेश नही कर सकता है। स्ट्राॅग रूम की सुरक्षा हेतु आईटीबीपी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। इसी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने शांतिपूर्णं मतदान के लिए सभी जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया है।
11 अप्रैल को हरिद्वार लोकसभा के निर्वाचन का कार्य सकुशल संपन्न हो गया। जनपद में पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। प्रशासन के अधिकारियों ने देर रात्रि तक ईवीएम एवं वीपीपैट मशीनों को मानव संसाधन केंद्र के स्ट्रॉग रूम पर पहुंचाया। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत की देखरेख में प्रेक्षकों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉग रूम को डबल लॉक में सील कर दिया। इस दौरान दीपक रावत ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रॉग रूम को डबल लॉक में सील किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना के दृष्टिगत बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। चूहा कोई तार इत्यादि को काट ना दे इसके लिए दरवाजों के नींचे भी पूरी तरह से सुरक्षित किया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *