दो व्यक्तियों का एक पहचान पत्र, मृतक का वोटर लिस्ट में नाम




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की वोटर लिस्ट में कई गड़बड़ी पाई गई है। एक पोलिंग बूथ पर एक मृतका का नाम वोटर लिस्ट में है। जबकि उनका निधन हुए करीब एक साल हो गया है। मृतका का मृत्यु प्रमाण पत्र तक जारी हो चुका है। वही जगजीतपुर के एक मतदाता सूची में दो-अलग-अलग व्यक्तियों की पहचान पत्र संख्या एक पाई गई। ऐसे में पीठासीन अधिकारियों को ये समझ नही आया कि दोनों व्यक्तियों में से वोट डालने का अधिकार किसको दिया जाए।
पहली गड़बड़ी गुरूकुल कांगड़ी मतदान केंद्र की सूची में पाई गई। जगजीतपुर निवासी विरेंद्र सिंह की पत्नी शांति देवी का निधन 30 मई 2018 को हो गया था। लेकिन मतदाता सूची में आज भी उनका नाम चला आ रहा है। मतदाता सूची में मृतक का नाम आने से मतप्रतिशत के आंकड़ों पर फर्क पड़ता है। दूसरी गड़बड़ी जगजीतपुर गुरूरामराय स्कूल के पोलिंग बूथ की वोटर लिस्ट में मिली। जहां बृजपाल और प्रदीप गोयल नाम के दो व्यक्तियों के पहचान पत्र संख्या टीपीयू 0061440 पाई गई। ऐसे में जाहिर होता कि बीएलओ ने अपने कार्य करने को करने में कहीं ना कहीं लापरवाही बरती है। जिसके चलते एक विश्वसनीय वोटर लिस्ट नही बन पाई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *